रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारी की लापरवाही के कारण भोपाल रेलवे मंडल के अंतर्गत एक बड़ा रेलवे एक्सीडेंट होने वाला था। सौभाग्य से टल गया है, लेकिन इसके कारण दोपहर 3:00 बजे से रात 1:00 बजे तक रेलवे ट्रैफिक डिस्टर्ब रहा। हजारों यात्री परेशान हुए।
रेलवे ट्रैक पर कोच ने उपद्रव मचाया
भोपाल रेल मंडल के चौका स्टेशन के पास मालगाड़ी का अंतिम कोच डीरेल हो गया। माल गाड़ी रेलवे की पटरियों को अनलोडिंग करने गई थी। सूचना मिलते ही रेलवे के सीएनडब्ल्यू विभाग के अलावा अन्य अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और कोच को ट्रैक पर लाया गया, लेकिन ट्रैक पर लाते ही कोच मिडघाट की तरफ चल दिया। मिडघाट पर इसे सेफ्टी लाइन पर करीब एक घंटे में नियंत्रित किया गया। रात 1:30 बजे तक रेलवे अधिकारी स्थिति को कंट्रोल करते रहे।
रेलवे ट्रैक को दोपहर 1:10 से 2:40 बजे तक ब्लॉक किया था
भोपाल रेल मंडल की एक 20 डिब्बों की मालगाड़ी पटरियों की अनलोडिंग के लिए चौका स्टेशन के पास थी। इस ट्रेन के लिए रेलवे ने शुक्रवार दोपहर 1:10 से 2:40 बजे तक का ब्लॉक भी लिया था। काम खत्म होने के बाद दोपहर करीब 3 बजे इस ट्रेन का एक आखरी कोच (ईएनबीआरएन) डीरेल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कैरेज एंड वैगन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद शाम 6:55 बजे कोच को पटरी पर लाया गया।
रेलवे सिक्योरिटी स्टैंडर्ड फॉलो नहीं किए
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस कोच को ट्रैक पर लाने के दौरान सुरक्षा मानक फॉलो नहीं किए गए। ना कपलिंग की गई, ना ही आगे-पीछे स्टॉपर लगाए गए। जिसके चलते यह कोच ढलान यानी मिडघाट की तरफ मेन लाइन पर अपने आप चल दिया। जिसके बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने इसकी सूचना मिडघाट स्टेशन मास्टर को दी, स्टेशन मास्टर ने समझदारी दिखाते हुए उसे तुरंत सेफ्टी लाइन पर रोका। रात करीब 8 बजे यह कोच सेफ्टी लाइन पर आया लेकिन इसके बावजूद करीब डेढ़ घंटे तक अनियंत्रित रहा। कभी यह सेफ्टी लाइन से मेन लाइन पर जाता, तो कभी मेन लाइन से सेफ्टी लाइन पर आ जाता। इस कारण अनेक एक्सप्रेस ट्रेनें भी लेट हुईं। रेलवे अधिकारियों को स्थिति पर नियंत्रण पाने में रात के करीब 1:30 बज गए।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।