मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के आयुक्त श्री निशांत वरवड़े द्वारा डिपार्टमेंट के सभी राजपत्रित अधिकारी प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी के वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन हेतु समय-सारणी जारी कर दी गई है।
मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग में गोपनीय प्रतिवेदन ऑफलाइन
कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्य प्रदेश शासन से जारी पत्र में बताया गया है कि, उच्च शिक्षा विभाग में स्वीकृत विभिन्न संवर्गो के पदों पर कार्यरत राजपत्रित प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी) अधिकारियों के वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन लिखे जाने की प्रणाली निर्धारित की गई है। प्रशासकीय अनुमोदन अनुसार दिनांक 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिये उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत राजपत्रित (प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी) अधिकारियों के गोपनीय प्रतिवेदन पूर्व प्रक्रिया अनुसार ऑफलाइन लिखे जाने हैं। अतः दिनांक 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिये संदर्भित पत्र में निर्धारित प्रणाली का पालन करते हुए गोपनीय प्रतिवेदनों को निर्धारित प्रपत्र में निम्नलिखित समय-सारणी अनुसार उपलब्ध करावें :-
Madhya Pradesh Higher Education Department - Time Table for Confidential Report
- Last date for submission of self-assessment: 30 June 2024
- Endorsement in the confidential report by the reporting officer: 31 January 2025
- Endorsement in the confidential report by the reviewing officer: 10 February 2025
- Endorsement in the confidential report by the accepting officer: 20 February 2025