BHOPAL-UJJAIN स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन दो दिन और चलेगी, इंदौर बीकानेर निरस्त - NEWS TODAY

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन से भोपाल के मध्‍य चलाई जा रही गाड़ी संख्‍या 09313/09314 उज्‍जैन भोपाल उज्‍जैन स्‍पेशल मैसेंजर ट्रेन को अगले दो दिन तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। गाड़ी संख्‍या 09313 उज्‍जैन भोपाल स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन, उज्‍जैन से 05 जनवरी, 2025 तक तथा गाड़ी संख्‍या 09314 भोपाल उज्‍जैन स्‍पेशल 09314 भोपाल उज्‍जैन स्‍पेशल 06 जनवरी, 2025 तक प्रतिदिन चलेगी। इसके आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

इंदौर बीकानेर एक्सप्रेस 22 दिन के लिए निरस्त

उत्‍तर पश्चिम रेलवे  बीकानेर मंडल के बीकानेर-सादुलपुर खंड में रतनगढ़-मोलीसर स्‍टेशनों के मध्‍य किये जा रहे दोहरीकरण कार्य के संबंध में प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल की कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:- 
1. 04 से 25 जनवरी, 2025 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19333 इंदौर बीकानेर एक्‍सप्रेस,  सीकर तक जाएगी तथा सीकर से बीकानेर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी। 
2. 05 से 26 जनवरी, 2025 तक बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19334 बीकानेर इंदौर एक्‍सप्रेस, सीकर से चलेगी तथा बीकानेर से सीकर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी। 

इन ट्रेनों का रूट चेंज किया गया

1. 11 से 25 जनवरी, 2025 तक बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 04715 बीकानेर साईनगर शिर्डी एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-मेड़ता रोड-जयपुर चलेगी। 
2. 12 से 26 जनवरी, 2025 तक गाड़ी संख्‍या 04716 साईनगर शिर्डी बीकानेर एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर –मेड़ता रोड-बीकानेर चलेगी। 
3. 15 से 29 जनवरी, 2025 तक गाड़ी संख्‍या 04711 बीकानेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-मेड़ता रोड-जयपुर चलेगी। 
4. 16 से 30 जनवरी, 2025 तक गाड़ी संख्‍या 04712 बान्‍द्रा टर्मिनस बीकानेर स्‍पेशल जयपुर-मेड़ता रोड स्‍पेशल परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर – मेड़ता रोड – बीकानेर चलेगी।

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इंदौर के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Indore पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!