मध्य प्रदेश के सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, खुरई, विदिशा, गंजबासौदा, सिरोंज, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, बेगमगंज और उत्तर प्रदेश के ललितपुर एवं आसपास के इलाकों के लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। यदि वह महाकुंभ में स्नान और मेला के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं तो बिना रेलवे स्टेशन से हर रोज एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह पूरी ट्रेन अनारक्षित है।
बीना-प्रयागराज छिवकी महाकुंभ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन का टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 01817 बीना-प्रयागराज छिवकी महाकुंभ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन 13 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक, 28 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक, 11 फरवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक, और 25 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक संचालित होगी। बीना स्टेशन से यह गाड़ी 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02:50 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01818 प्रयागराज छिवकी-बीना महाकुंभ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन प्रयागराज छिवकी स्टेशन से 14 जनवरी 2025 से 17 जनवरी 2025 तक, 29 जनवरी 2025 से 6 फरवरी 2025 तक, 12 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक, और 26 फरवरी 2025 से 1 मार्च 2025 तक संचालित होगी। प्रयागराज छिवकी से यह गाड़ी 3:45 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए बीना स्टेशन पर 17.30 बजे पहुंचेगी।
बीना-प्रयागराज छिवकी महाकुंभ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन के स्टॉपेज
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराजा छत्रसाल स्टेशन (छतरपुर), खजुराहो, सिंहपुर डुमरा, महोबा, बांदा जंक्शन, अतर्रा, चित्रकूट, मानिकपुर जंक्शन और शंकरगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 18 सामान्य श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत पूछताछ सेवाओं NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ करें।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।