Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
यह बिजनेस आइडिया सबके लिए फायदेमंद है। दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक कोई भी कर सकता है। किसी डिग्री-डिप्लोमा और ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है। बाजार में एक छोटी सी दुकान चाहिए और उसमें ₹300000 की इन्वेंटरी से डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, भारत के किसी भी शहर में की जा सकती है।
Best business opportunity ideas for beginners
MotorCycle या MotorBike अब फैशन और स्टाइल का माध्यम बन गई है। आपने देखा होगा बाजार में कुछ लोगों की बाइक, कार से भी महंगी होती है। अब ऐसी मोटरसाइकिल वाली कंपनी की डीलरशिप तो अपन ले नहीं सकते लेकिन कुछ ऐसा जरूर कर सकते हैं, जो यूनिक हो और जिसकी डिमांड बन जाए। Motorbike Gadgets Store एक बेस्ट बिजनेस अपॉर्चुनिटी है। कृपया अपने शहर में चेक कीजिए। क्या कोई ऐसी दुकान है जहां पर मोटरसाइकिल के लिए या फिर टू व्हीलर के लिए सभी प्रकार के गैजेट्स मिल जाते हों। ज्यादातर शहरों में स्पेयर पार्ट्स की दुकानों पर थोड़े बहुत गैजेट्स मिल जाते हैं परंतु गैजेट्स की कोई दुकान नहीं होती। इसलिए अपनी स्टोर, मिनिमम मार्केटिंग में फेमस हो जाएगी। ग्राहक कम से कम एक बार देखने जरूर आएगा। वैसे तो गैजेट्स की लिस्ट बड़ी लंबी है परंतु हम यहां पर कुछ नाम बता देते हैं। इससे आपको आईडिया लग जाएगा कि, अपन को किस प्रकार की स्टोर बनानी है।
Motorbike Gadgets List
- Waterproof GPS Tracker.
- Synthetic Leather Gloves.
- Face Mask.
- Electron Turbo Lights.
- Finger Touch Locking System.
- Detachable Shoe Protector for Bike Gear Shift Pad.
- Digital Helmet.
- Mobile Phone Holder with Charger.
- Tank Bag.
- Throttle Hand Rate.
- Document Holder.
best new unique business ideas in hindi for students
यह प्रोडक्ट क्या पूरी की पूरी कैटेगरी ही कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए है। स्टाइलिश बाइक और बाइक के लिए गैजेट्स खरीदने वालों की 100% संख्या युवाओं की होती है। आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि, आप केवल वही गैजेट्स अपनी स्टोर में डिस्प्ले करेंगे, जिनमें पोटेंशियल होगा। आप मार्केट की डिमांड को बड़ी आसानी से समझ सकते हैं और उसी के अनुसार अपनी स्टोर को मैनेज कर सकते हैं। यह खास बात किसी भी बिजनेस के प्रॉफिट को बढ़ाने का काम करती है।
Business ideas for women in india
जहां तक युवा लड़कियों की बात है तो किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए कि इस प्रकार के स्टोर, युवा लड़कियां बहुत ही सक्सेसफुली मैनेज कर सकती है। यदि आप हाउसवाइफ, वर्किंग वुमन अथवा प्रोफेशनल है तो आपको मार्केट को थोड़ा समझाना पड़ेगा। एक बार गैजेट्स का मार्केट समझ में आ गया तो फिर कभी कोई परेशानी नहीं होगी। आपके मामले में एक अच्छी बात ही होगी कि, युवा लड़के लड़कियां, महिला दुकानदारों के साथ कंफर्टेबल होते हैं।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी, यदि हमारे जमाने वाले मोड में नहीं गए हैं। अपने इन्वेस्टमेंट के बदले 12% रिटर्न से ज्यादा कमाना चाहते हैं। टाइमपास के लिए नहीं बल्कि प्रॉफिट के लिए बिजनेस करना चाहते हैं तो यह बिजनेस आइडिया आपके बड़े काम का हो सकता है। जितनी बताइए उसे थोड़ी ज्यादा पूंजी लगाइए। स्टोर जितना बड़ा होगा, वैरायटी जितने ज्यादा होंगे, ग्राहकों की संख्या भी उतनी ही ज्यादा होगी और उसी के अनुपात में बिक्री भी बढ़ेगी।
Profitable business ideas in india
इस बिजनेस में प्रॉफिट तो होता ही है लेकिन सबसे ज्यादा प्रॉफिट उसको होता है जो अपने माल की खरीदारी पर फोकस करता है। गैजेट्स खरीदने के लिए एडवांस डिपाजिट नहीं करना पड़ता है। लगभग सभी कंपनी क्रेडिट देती है। कुछ कंपनियां माल बिक जाने पर पेमेंट करने की सुविधा देती हैं और नई कंपनियां तो सैंपलिंग के लिए फ्री में दे जाती है। आपको किसी डीलर या डिस्ट्रीब्यूटर से माल की खरीदारी नहीं करनी है बल्कि डायरेक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से डील करनी है। यकीन मानिए वह 5-5 पीस की सप्लाई करने के लिए भी तैयार है। इंडस्ट्री का स्टैंडर्ड प्रॉफिट मार्जिन 50% है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।