CM Sir, मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती हेतु क्वालिफाइड संविदा कर्मचारियों का निवेदन पढ़ लीजिए

माननीय मुख्यमंत्री महोदय,निवेदन है कि पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 में वर्तमान में रिक्त पद के विरूद्ध चतुर्थ काउंसलिंग कि प्रक्रिया दिनांक 22/01/2025 से प्रारंभ की जा रही है। उक्त काउंसलिंग में संविदा अभ्यर्थियों का निम्नांनुसार अनुरोध स्वीकार किये जाने का कष्ट करें। 

काउंसलिंग में संविदा के लिए आरक्षित सीटों पर नियुक्ति नहीं हो रही है

1. वर्तमान में मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र 5 जून 2018 में संविदा कर्मचारियों हेतु पटवारी भर्ती परीक्षा में आरक्षित कुल सीट में से लगभग 900 सीट खाली है। आपके द्वारा लगातार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय काउंसलिंग किये जाने के उपरांत भी कर्मचारी चयन मंडल - ESB, BHOPAL द्वारा परीक्षा फार्म भरते समय संविदा अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड नहीं कराये जाने के कारण अंधिकाश नान संविदा (बिना संविदा कर्मचारी अनुभव वाले अभ्यार्थियों द्वारा भी फार्म संविदा कर्मचारी होने संबंधित बटन पर YES करने के कारण उनका चयन संविदा आरक्षण सीट पर हो गया एवं उनको मेरिट सूची एवं प्रतीक्षा सुची में स्थान दिया जाकर लगातार काउंसिंग की जा रही है एवं उनके द्वारा दस्तावेज सत्यापन के दौरान 5 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र एवं पे-स्ली प प्रस्तुवत नहीं किये जाने के कारण संविदा कर्मचारियों हेतु आरक्षित सीट लगातार खाली जा रही है। जिसके संबंध में हमारे द्वारा आपके समक्ष एवं शासन के समक्ष कई बार आवेदन/ज्ञापन देकर ध्यान आकर्षित कराया गया है किन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। 

2. कर्मचारी चयन मंडल/ESB/PEB पटवारी भर्ती नियम पुस्तिका कि कण्डिका क्रमांक 11.9 अनुसार मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा मेरिट सूची के अतिरिक्त ऐसे शेष अभ्यर्थियों जिनके द्वारा इस परीक्षा हेतु निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त किये है, की सूची आयुक्त भू-अभिलेख को प्रेषित की जावेगी। यह सूची भी परिशिष्ट-1 अनुसार जिलेवार व वर्गवार होगी। यह सूची आयुक्त भू-अभिलेख द्वारा एमपी ऑनलाइन को प्रथम काउंसलिंग उपरांत हुए रिक्त पदों की वर्गवार जानकारी के साथ प्रेषित की जावेगी" का उल्लेख है। 

3. आपके द्वारा आयोजित की गई विगत तीनों काउंसिलिंग में संविदा अभ्यर्थियों हेतु आरक्षित पदों पर बार-बार आरोग्य अभ्यर्थियों को (ऐसे अभ्यर्थियों को जिसके पास 5 वर्ष का अनुभव है ही नही, अर्थात वह संविदा कर्मचारी नहीं है।) बुलाया जा रहा है। जिसके कारण वास्तविक संविदा कर्मचारी जो शासन के कार्यो के साथ साथ पटवारी भर्ती परीक्षा हेतु मेहनत से तैयारी कर निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त किया है, को उक्त काउसलिंग में भाग लेने का अवसर प्राप्त नहीं हो रहा है। जो कि शासन द्वारा संविदा कर्मचारियों हेतु दिये गये आरक्षण का घोर उल्लंघन हो रहा है।
 
4. संविदा अभ्यर्थियों द्वारा लगातार आपके समक्ष एवं शासन के समक्ष ज्ञापन/आवेदन दिया जा कर ध्यान आकर्षित कराया गया एवं मान. न्यायालय के आदेशों के माध्यम से भी अवगत कराया गया है कि आपके द्वारा आयोजित की गई पटवारी भर्ती परीक्षा में कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा आवेदन के समय की गई त्रुटि का खामियाजा प्रदेश के हजारों संविदा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है, जिससे कि आयोग्य अभ्यर्थी न तो खुद भर्ती के योग्य है और न ही उनकी एवं मण्डल की त्रुटि की वजह से योग्य अभ्यर्थियों (संविदा कर्मचारियों) को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है। 

अत: करबद्ध निवेदन है कि वर्तमान में दिनांक 22/01/2025 से प्रारंभ होने वाली 4थीं पटवारी कांउंसिलिंग में प्रक्रिया में संविदा आरक्षण के तहत आरक्षित पटवारी पदों हेतु वर्तमान में रिक्त लगभग 900 रिक्त पदों हेतु mponline portal के माध्य से समस्त प्रतीक्षारत एवं श्रेणीवार Qualified (निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त) समस्त संविदा कर्मचारियों से 5 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र एवं Salary slip अपलोड कराया जा कर काउंसलिंग करायी जावे ताकि योग्य समस्त संविदा कर्मचारी को पटवारी के नियमित पदों पर भर्ती का मौको मिल सके एवं संविदा कर्मचारियों हेतु शासन द्वारा प्रदाय सीधी भर्ती के पदों में 20 प्रतिशत आरक्षित पदों का लाभ मिल सके।
निवेदक: समस्त वेटिंग लिस्ट वाले संविदा कर्मचारी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });