Free Fire Game का टास्क पूरा करने 11वीं का स्टूडेंट रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया, मौत - BHOPAL NEWS

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार दिनांक 17 जनवरी 2025 की रात छोला मंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक लड़के की डेड बॉडी मिली। उसके परिवार वालों का कहना है कि, लड़का Free Fire Mobile Game खेलता था और उसका टास्क पूरा करने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने लड़के के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। 

Mobile Game खेलता रहता था

छोला मंदिर पुलिस थाने के टीआई सुरेश चंद्र नागर ने बताया कि छात्र मृत्युंजय शर्मा पुत्र रमा शर्मा (उम्र 16 वर्ष) भानपुर मल्टी में रहता था। वह प्राइवेट स्कूल से 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। मृतक के मामा मनोज शर्मा ने बताया कि भांजा ऑनलाइन गेम खेलने का शौकीन था। अधिकांश समय मोबाइल में व्यस्त रहता और फ्री फायर गेम खेलता था। शुक्रवार को उसकी बहन कंगना और मां विदिशा में रहने वाले रिश्तेदार के घर सुंदरकांड में गई थीं। पिता काम पर गए हुए थे। रात करीब 9:30 बजे पुलिस ने सूचना दी कि मृत्युंजय की ट्रेन से कटने से मौत हो गई।

दसवीं में फर्स्ट डिवीजन के बाद मोबाइल की लत लग गई थी

मृत्युंजय के मामा का कहना है कि ऑनलाइन गेम की लत को देखते हुए बच्चे के मां-पिता उसे समझाइश देते थे। हालांकि, वह परिवार का इकलौता बेटा था। लिहाजा उसे किसी प्रकार से डांटा और फटकारा नहीं जाता था। किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया जाता था। वह पढ़ाई में होशियार था। 10वीं कक्षा को उसने फर्स्ट डिवीजन से पास किया था। पिछले कुछ महीनों से मोबाइल अधिक इस्तेमाल करने लगा था। उसने किसी परेशानी का कभी जिक्र नहीं किया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });