GIS - ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 का आयोजन इस बार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हो रहा है। यह कार्यक्रम भोपाल वालों के लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी है। इस दौरान यदि भोपाल ने अपने आप को साबित कर दिया तो, इस कार्यक्रम से सरकार का कितना लक्ष्य पूरा होगा यह दूसरी बात है परंतु भोपाल की किस्मत बदल सकती है।
GIS 2025 से भोपाल वालों को क्या मिलेगा
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, सबसे बड़े कारोबारी अडानी और अंबानी, जापान की सबसे बड़ी कंपनी पैनासोनिक सहित देश-विदेश की सैकड़ो कंपनियों का स्टाफ आएगा। कार्यक्रम का आयोजन 24 और 25 फरवरी को है। इसके दो दिन पहले से लेकर 2 दिन बाद तक भोपाल में देश-विदेश के मेहमानों की भीड़ दिखाई देगी। यह दुनिया का अकेला देश है जहां पर टाइगर और इंसान एक साथ रहते हैं। दोनों के बीच में कोई बाउंड्री तक नहीं है। यह सबसे अच्छा मौका है जब भोपाल को भारत का एक प्रमुख पर्यटक स्थल साबित किया जा सकता है। यदि GIS के मेहमानों को भोपाल पसंद आ गया तो आने वाले सालों में यहां नए पर्यटकों की बड़ी संख्या दिखाई देगी।
पर्यटन के कारण पूरे शहर की इकोनॉमिक्स बदल जाती है
यह बताने की जरूरत नहीं है कि जब पर्यटन बढ़ता है तो, उस शहर का पूरा कारोबार ही बदल जाता है। एक तरफ एजुकेशन के मामले में भोपाल लगातार तरक्की कर रहा है और दूसरी तरफ यदि यह भारत का प्रमुख पर्यटक केंद्र बन गया तो, भोपाल के लाखों लोग मालामाल हो जाएंगे। सिर्फ होटल के मालिक और ट्रेवल्स वाले ही नहीं बल्कि, पूरे बाजार पर इसका असर दिखाई देगा। लोगों को नई नौकरी मिलेगी। रोजगार के कुछ नए अवसर पैदा होंगे।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में देश के दिग्गज उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इनमें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, एन. चंद्रशेखरन, नोएल एन. टाटा, आनंद महिंद्रा, जमशेद एन. गोदरेज, संजीव पुरी, संजीव बजाज, सतीश रेड्डी, नादिर गोदरेज, पवन मुंजाल, एसएन सुब्रह्मण्यम, रिशद प्रेमजी, अजीम प्रेमजी, सलिल एस. पारेख, दिलीप संघवी, वेणु श्रीनिवासन, सुनील भारती मित्तल, बाबा एन. कल्याणी और उदय कोटक जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा, कई विदेशी मेहमान भी भोपाल पहुंचेंगे। इनमें से कई 23 फरवरी को ही आ जाएंगे, जिनके स्वागत के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं।
GIS 2025 के बारे में प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर कमिश्नर को बुलाकर क्या कहा
प्रभारी मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने ग्लोबल इनवेस्टर समिट की तैयारियों को लेकर बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर श्री पंकज श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायण, एडीएम श्री सिद्धार्थ जैन, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती अंजू अरुण कुमार, डीसीपी ट्रैफिक श्री संजय सिंह, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक श्री बसंत कौल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैतन्य कुमार काश्यप ने कहा है कि भोपाल में आगामी 24 एवं 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। यह आयोजन भोपाल के लिए एक अद्वितीय अवसर है। उन्होंने भोपाल शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए मिशन मोड पर काम करने और समिट की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
GIS 2025 में भोपाल शहर की ब्रांडिंग करने के निर्देश
प्रभारी मंत्री श्री काश्यप द्वारा निर्देश दिए गए कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में समिट के आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। यातायात प्रबंधन, आयोजन स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, भोपाल के सौंदर्यीकरण हेतु उचित व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्रभारी मंत्री श्री चैतन्य कश्यप ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भोपाल शहर की ब्रांडिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भोपाल आ रहे सभी गणमान्य व्यक्तियों को विश्व धरोहर स्थल सांची, भीमबेटका गुफाओं, रातापानी वन्यजीव अभयारण्य और टाइगर रिज़र्व, और भोपाल के ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण कराने पर जोर दिया है।
प्रभारी मंत्री श्री चैतन्य कश्यप ने सभी संबंधित अधिकारियों से समर्पण और तत्परता के साथ काम करते हुए आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह समिट न केवल भोपाल बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।