Google Quick Share QR Code रोल आउट, फटाफट फाइल ट्रांसफर करना आसान

Android स्मार्टफोन से फाइल ट्रांसफर करना अब और अधिक आसान हो गया है। Google ने Quick Share सिस्टम में QR Code रोल आउट कर दिया है। अब एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन से दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन में फाइल ट्रांसफर करने के लिए ना तो किसी लिक की जरूरत है और ना ही किसी का फोन नंबर SAVE करने की जरूरत है। QR Code स्कैन करते ही फाइल ट्रांसफर शुरू हो जाती है। 

Quick Share में QR Code का विकल्प कहां पर मिलेगा

कुछ महीने पहले गूगल ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बीच में फाइल शेयरिंग को आसन बनाने के लिए Nearby Share को Samsung के Quick Share में मर्ज कर दिया था। पिछले महीने ही गूगल ने यह घोषणा भी कर दी थी कि वह फाइल ट्रांसफर को और ज्यादा आसान बनाने के लिए Quick Share में QR Code फीचर लाने जा रहा है। अब यह फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में रोल आउट होने लगा है। Quick Share की Slide-Up Sheet में ‘Send to nearby devices’ सेक्शन में अब ‘Use QR Code’ विकल्प दिखाई दे रहा है। यह QR Code किसी भी Android फोन या टैबलेट के साथ शेयर किया जा सकता है। जैसे ही कोई QR Code स्कैन करेगा, फाइल ट्रांसफर शुरू हो जाएगी। 

Quick Share QR Code कितना सुरक्षित है

सबसे खास बात यह है कि, Quick Share विज़िबिलिटी को ‘Everyone’ में बदलने की आवश्यकता भी नहीं होगी। इस प्रकार, आप फाइलें आसानी से और सुरक्षित तरीके से शेयर कर सकते हैं। जबकि सैमसंग के Quick Share सिस्टम में एक लिंक जनरेट होती है। ऐसी स्थिति में रिसीवर के पास हाई स्पीड इंटरनेट का होना जरूरी है। हालांकि यह सुविधा केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है। आईफोन वाले QR Code स्कैन नहीं कर पाएंगे।

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!