GWALIOR MELA NEWS - रविवार को उमड़ा जन सैलाब, झूलों के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया

मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक एवं सबसे बड़े ग्वालियर व्यापार मेले में रविवार को बड़ी संख्या में सैलानी मेला देखने पहुँचे। इस दौरान बच्चों व बड़ों ने विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद लिया। वहीं खान-पान की दुकानों पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस साल पिछली साल की तुलना में कहीं अधिक विभागीय प्रदर्शनियाँ लगाई गई हैं। जिन्हें देखने रविवार को बड़ी संख्या में सैलानी पहुँचे। 

ग्वालियर मेला में मध्य प्रदेश सरकार की झांकियां

मेले में इस साल जनसंपर्क, कृषि विपणन बोर्ड, पशुपालन, औद्योगिक विकास केन्द्र, नगर निगम, पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, उद्यान, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, मत्स्योद्योग व कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनियां लगाईं गईं हैं। इनके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला बाल कल्याण स्वास्थ्य शिक्षा प्रसार समति, शारदा महिला मण्डल, एक देश एक आवाज इत्यादि संस्थाओं द्वारा भी अपनी-अपनी प्रदर्शनी लगाई गई हैं। सैलानियों ने प्रदर्शनी के अवलोकन के साथ-साथ शासन की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की। 

उल्लेखनीय है कि ग्वालियर व्यापार मेले में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। युवा उत्सव के तहत मेले में कला रंगमंच पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखने के लिये बड़ी संख्या में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी पहुँचे। 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!