Institute of Banking Personnel Selection (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) द्वारा वर्ष 2025 के लिए संभावित भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भारत के सभी बैंक सरकारी बैंकों के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त भर्ती परीक्षा के कैलेंडर की डाउनलोड कॉपी इस समाचार में संलग्न कर दी गई है। अपने सिस्टम में SAVE AS कर सकते हैं अथवा PRINT OUT ले सकते हैं।
बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त भर्ती परीक्षा TIME TABLE
भारत के सभी सरकारी बैंक एवं वित्तीय संस्थानों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन करने वाली बैंकिंग कार्मिक चयन संस्था द्वारा बताया गया है कि, आईबीपीएस विभिन्न पदों जैसे ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल I, II और III, प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ/एमटी), स्पेशलिस्ट ऑफिसर और कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा। ये परीक्षाएं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) में विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएंगी।
IBPS द्वारा स्पष्ट किया गया है कि, RRBs-CRP RRBs-XIV (Office Assistants) and CRP RRBs-XIV (Officers Scale I, II & III) एवं PSBs-CRP PO/MT-XV, CRP SPL-XV & CRP CSA-XV का आयोजन कैलेंडर में निर्धारित की तारीख पर ही होगा परंतु न्यायालय के निर्णय, तकनीकी समस्या एवं अन्य किसी विशेष परिस्थिति में, परीक्षा की तारीख में परिवर्तन हो सकता है।