Instagram यूजर्स के लिए गुड न्यूज़ है। 2 New Reels features प्रस्तुत किए हैं। इसके कारण आपका इंस्टाग्राम थोड़ा और इंटरेस्टेड और एंटरटेनिंग हो जाएगा। अमेरिका में दोनों फीचर्स रोल आउट कर दिए गए हैं लेकिन भारत में यूजर्स को इन नए फीचर्स के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
Instagram Friends Interactions
पहले फीचर में Reels Tab के ऊपर राइट हैंड साइड कौन है में "Friends’ Interactions" दिखाई देगा। यहां पर आपको वह Reels दिखाई देगी जिन्हें आपके दोस्तों ने पसंद किया है या फिर उनमें कोई नोट जोड़ा है। इसके कारण आपको न्यू अपलोड कंटेंट आसानी से मिल जाएगा और यह भी पता चल जाएगा कि आपका दोस्त क्या पसंद कर रहे हैं।
Instagram Reply Bar
इस फीचर की बड़ी जरूरत महसूस की जा रही थी। अब आप अपने मित्रों की प्रतिक्रियाओं पर डायरेक्ट रिप्लाई कर सकेंगे। यदि कोई आपकी Reels को लाइक सकता है तो आप उसे तत्काल थैंक यू कर सकेंगे। यदि वह कोई नोट जोड़ता है तो, उसके विषय में भी प्रतिक्रिया कर सकेंगे। इसके कारण आपको नए फॉलोअर्स मिलने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाएगी। आप उन लोगों से कम्युनिकेशन कर सकेंगे जिन्होंने आपको फॉलो नहीं किया है।