IPO GMP 49%, ग्रे मार्केट में Capital Numbers की धूम, LISTING GAIN की संभावना

Capital Numbers Infotech Limited का सार्वजनिक प्रस्ताव दिनांक 20 जनवरी 2025 को ओपन होगा परंतु स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयर्स की डिमांड हाई हो गई है। 263 रुपए का शेयर 393 में खरीदने को तैयार है। इस हिसाब से GMP 49% से अधिक हो गया है। आईए जानते हैं IPO LISTING GAIN और LONG TERM INVESTMENT वालों के लिए कितना स्कोप है और उन्हें डिसीजन बनाने से पहले किन बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए।

About Capital Numbers Infotech Limited 

कंपनी की स्थापना सन 2012 में हुई थी। Mukul Gupta, Vipul Gupta and Herprit Gupta इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी का ऑफिस न्यू टाउन पश्चिम बंगाल में है। यह कंपनी Digital Consulting और IT Engineering सेवाएं प्रदान करती है। स्टार्टअप और कारोबार में स्थापित हो चुकी कंपनियों को Software Development Solutions प्रदान करती है। 

Capital Numbers Infotech Services Offers

  1. Custom Software Development
  2. Web Development
  3. Mobile App Development
  4. Quality Assurance - QA 

CapitalNumbers Infotech Private Limited Financial

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 7.97% लेकिन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 49.77% वृद्धि हुई है। इसके 1 साल पहले रेवेन्यू में 33.53% लेकिन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 9.56% वृद्धि हुई थी। 

CapitalNumbers Infotech IPO Opening, Closing, Listing, Date

  1. IPO Open Date - Monday, January 20, 2025
  2. IPO Close Date - Wednesday, January 22, 2025
  3. Basis of Allotment - Thursday, January 23, 2025
  4. Initiation of Refunds - Friday, January 24, 2025
  5. Credit of Shares to Demat - Friday, January 24, 2025
  6. Listing Date - Monday, January 27, 2025 

CapitalNumbers Infotech IPO - Investment, GMP

  1. Face Value - ₹10 per share
  2. Price Band - ₹250 to ₹263 per share
  3. Lot Size - 400 Shares 
  4. Investment - ₹1,05,200

CapitalNumbers Infotech IPO GMP 

दिनांक 14 जनवरी 2025 को कंपनी की ओर से अपना आईपीओ प्राइस 263 रुपए घोषित किया गया था। ग्रे मार्केट में इसी दिन ₹21 प्रीमियम पर सौदेबाजी शुरू हो गई थी। तब से लेकर आज तक प्रीमियम की राशि हर रोज बढ़ रही है। 21 से 55, 70, 110, 125 होते हुए आज दोपहर तक ₹130 प्रीमियम पर सौदेबाजी हो रही है। पूरी उम्मीद है कि कल जब आईपीओ ओपन होगा तो प्रीमियम की राशि में थोड़ी सी बढ़ोतरी और होगी। इस प्रकार आज 49.43% है जो कल आईपीओ ओपन होते ही 50% हो जाएगा। 

CapitalNumbers Infotech IPO Apply or Not 

IPO LISTING GAIN वालों के लिए तो सिग्नल क्लियर हो चुका है। जो लोग इस कंपनी में LONG TERM INVESTMENT करना चाहते हैं, उन्हें कुछ डाटा स्टडी करना चाहिए। आईपीओ का साइज 169.37 करोड़ रुपए है। इसमें से 84.69 करोड़ रुपए प्रमोटर्स अपने पास रख लेंगे। बाकी बचे हुए 84.69 करोड़ रुपए कंपनी के कारोबार में लगाए जाएंगे। इसमें से भी यदि कुछ पैसे बच गए तो वह पैसे भी प्रमोटर्स अपने पास रख लेंगे और अपने इक्विटी शेयर पब्लिक में बांट देंगे। कुल मिलाकर एक बात समझ में आ रही है कि आईपीओ के बहाने कंपनी के प्रमोटर्स मालामाल होने के मूड में है। 12 साल पहले उन्होंने ₹10 लगाया था। 12 साल तक इसी कंपनी से अपना घर भी चलाया है और अब ₹10 के इक्विटी शेयर के बदले ₹263 मांग रहे हैं। यानी जिस कंपनी ने प्रमोटर्स को पालपोस की बड़ा किया, प्रमोटर्स उसी कंपनी से 2530% प्रॉफिट कमा कर अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। 

कुछ इन्वेस्टर्स इस बात को अच्छा नहीं मानते। उनका लॉजिक होता है कि यदि कंपनी मुनाफा दे रही है तो फिर अपनी हिस्सेदारी बेचकर, नियमित रूप से आने वाले मुनाफे को कोई क्यों मना करेगा। यदि प्रमोटर्स बड़े पैमाने पर अपने इक्विटी शेयर्स पब्लिक में डाइल्यूट कर रहे हैं तो इसका मतलब है कंपनी के अंदर कुछ तो गड़बड़ है। इस समाचार के लिखे जाने तक किसी भी SEBI रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार ने इस कंपनी में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का परामर्श नहीं दिया है हालांकि Dilip Davda ने May Apply अर्थात 50-50 समीक्षा की है।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });