IPO GMP 53% और सिर्फ ₹15000 में ढाई सौ करोड़ की कंपनी में साझेदारी का मौका

भारत के शेयर बाजार में आज एक साथ दो कंपनियों के आईपीओ ओपन हुए हैं। ग्रे मार्केट में इनमें से एक कंपनी का GMP 53% और दूसरी कंपनी का GMP 20% से अधिक है। IPO LISTING GAIN की संभावना है और यदि आप LONG TERM INVESTMENT करना चाहते हैं तो सिर्फ ₹15000 में तेजी से बढ़ रही ढाई सौ करोड़ की कंपनी में साझेदारी हासिल कर सकते हैं। 

Landmark Immigration IPO GMP

Landmark Immigration Consultants Limited कंपनी की स्थापना सन 2010 में हुई थी। रजिस्टर्ड ऑफिस चंडीगढ़ में है। Mr. Jasmeet Singh Bhatia and Ms. Richa Arora इसके प्रमोटर्स है। यह कंपनी Refrigerant और औद्योगिक गैसों का Debulking, Blending, Processing, Pre-filled Cans और Cylinders/Containers बेचना, इत्यादि कारोबार करती है। भारत में कंपनी के टोटल चार प्लांट हैं, जो रायगढ़ महाराष्ट्र में दो, अलवर राजस्थान और गुरुग्राम हरियाणा में स्थित है। 

दिनांक 14 जनवरी को कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस ₹90 घोषित किया था। ग्रे मार्केट में ₹21 प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई। दूसरे दिन 15 जनवरी को प्रीमियम की राशि 48 रुपए हो गई और 16 जनवरी को सुबह 10:00 बजे जब आईपीओ ओपन हुआ तब भी 48 रुपए प्रीमियम पर सौदेबाजी हो रही थी। इसके कारण Landmark Immigration Consultants Limited IPO की Estimated Listing Price 138 रुपए हो गई है। मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,850 और अधिकतम ₹1,93,050 निवेश कर सकते हैं। आईपीओ साइज 199.45 करोड़, GMP 53.33% है। यह आईपीओ दिनांक 20 जनवरी को क्लोज हो जाएगा। 

Landmark Immigration IPO

Landmark Immigration Consultants Limited कंपनी की स्थापना सन 2010 में हुई थी। यह कंपनी भारतीय विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ने के अवसर और भारतीय पर्यटकों को विदेशों में पर्यटन के बारे में कंसल्टेंसी करती है। मूल रूप से कनाडा में भारत के नागरिकों को रोजगार से लेकर नागरिकता दिलाने तक का काम करती है। दिनांक 11 जनवरी को कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस 72 रुपए घोषित किया था। तब ग्रे मार्केट की ओर से कोई रिस्पांस नहीं मिला था। 14 जनवरी को ₹12 प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई और 15 जनवरी को प्रीमियम की राशि बढ़कर ₹15 हो गई। 16 जनवरी को जब आईपीओ ओपन हुआ तब भी प्रीमियम की राशि ₹15 थी। इस हिसाब से Landmark Immigration IPO का GMP 20.83% हो गया है। मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹1,15,200 और आईपीओ साइज 40.32 करोड़ है। यह आईपीओ दिनांक 20 जनवरी को क्लोज हो जाएगा।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });