भारत के शेयर बाजार में एक ऐसी कंपनी ने अपना सार्वजनिक प्रस्ताव (Initial public offering) प्रस्तुत किया है, जो भारत, सिंगापुर और दुबई में मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए Executive Search एवं Leadership Advisory का काम करती है। पिछले तीन दिन से इस आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट में भारी दीवानगी देखने को मिल रही है। 124 रुपए के आईपीओ प्राइस पर ग्रे मार्केट प्रीमियम पहले ₹60 और अब 108 रुपए हो गया है। सिर्फ 4 दिन के अंदर 84% IPO LISTING GAIN की संभावना है।
About EMA Partners India Limited
कंपनी की स्थापना सन 2003 में हुई थी। Mr. Krishnan Sudarshan and Mr. Subramanian Krishnaprakash इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है। यह कंपनी एक एग्जीक्यूटिव सर्च फर्म में जो स्पेशलाइज्ड हायरिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है। कंपनी टोटल दो प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है। 1. Executive Search एवं 2. Leadership Advisory. कंपनी ने 2010 में Singapore, 2017 में EMA Partners Dubai और 2022 में James Douglas, Dubai ब्रांच ओपन किए हैं। EMA Partners India के नाम से कंपनी भारत, सिंगापुर और दुबई में अपनी क्लाइंट कंपनियों को C-suite and board-level hiring की सेवाएं देती है जबकि James Douglas के नाम से दुबई में विभिन्न प्रकार के उद्योगों के लिए Mid-to-senior-level अधिकारियों की चयन प्रक्रिया संचालित करती है। कंपनी चयन प्रक्रिया की संचालन में MyRCloud सॉफ्टवेयर का उपयोग करती है, जिसका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, चयन प्रक्रिया को परफेक्ट बना देता है। कुल मिलाकर जैसे भारत सरकार के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के चयन हेतु UPSC द्वारा परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। बिल्कुल वैसे ही यह कंपनी, दूसरी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए CEO एवं इस प्रकार के लीडरशिप लेवल के अधिकारियों का चयन करती है।
EMA Partners IPO Important dates
- IPO Open Date - Friday, January 17, 2025
- IPO Close Date - Tuesday, January 21, 2025
- Basis of Allotment - Wednesday, January 22, 2025
- Initiation of Refunds - Thursday, January 23, 2025
- Credit of Shares to Demat - Thursday, January 23, 2025
- Listing Date - Friday, January 24, 2025
EMA Partners IPO Investment
- Face Value - ₹5 per share
- Price Band - ₹117 to ₹124 per share
- Lot Size - 1,000 Shares
- Investment - ₹1,24,000
EMA Partners India Limited Financial
कंपनी का कारोबार बड़ा उतार-चढ़ाव वाला 31 मार्च 2022 को कंपनी 57 करोड़ के रेवेन्यू पर 11 करोड़ से अधिक के प्रॉफिट पर थी। 31 मार्च 2023 को जब क्लोजिंग हुई तो रिवेन्यू थोड़ा सा घटकर 51 करोड़ रह गया लेकिन प्रॉफिट 11 करोड़ से ड्रॉप होकर 3 करोड़ पर रुका। 31 मार्च 2024 को रेवेन्यू बढ़कर लगभग 69 करोड़ हुआ और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स भी 14 करोड़ से ज्यादा हो गया। इस हिसाब से कंपनी ने अपनी तीन फाइनेंशियल क्लोजिंग में V बना दिया है। गेम्स और पॉलिटिक्स में इस सिग्नल को अच्छा माना जाता है परंतु बिजनेस में यह बहुत खराब सिग्नल माना जाता है।
EMA Partners IPO GMP
दिनांक 10 जनवरी को ग्रे मार्केट में इस कंपनी की पर्ची डाली गई थी परंतु किसी ने नहीं उठाई। 11 जनवरी को कंपनी ने आईपीओ प्राइस 124 रुपए घोषित किया लेकिन इन्वेस्टर ने कोई रिस्पांस नहीं किया। दिनांक 17 जनवरी 2025 को स्टॉक एक्सचेंज में आईपीओ ओपन हो गया और ग्रे मार्केट में कंपनी की दुकान पर सन्नाटा था। दूसरे दिन 18 तारीख को अचानक इन्वेस्टर्स की लाइन लग गई। ₹60 प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई और इसके अगले दिन 19 जनवरी को प्रीमियम की राशि बढ़कर 108 रुपए हो गई थी। इस हिसाब से EMA Partners IPO की Estimated Listing Price 232 रुपए हो गई है। 24 जनवरी को लिस्टिंग है। यदि इसी प्राइस पर लिस्टिंग हो गई तो अपने इन्वेस्टमेंट पर सिर्फ 4 दिन में 87.1% रिटर्न प्राप्त हो जाएगा।
EMA Partners IPO Apply or Not
IPO LISTING GAIN वालों की तो बल्ले बल्ले हो गई है। आईपीओ का साइज छोटा है इसलिए अलॉटमेंट वाले दिन गुड लक की जरूरत पड़ेगी। LONG TERM INVESTMENT का विचार कर रहे हैं इन्वेस्टर के लिए इस प्रश्न का उत्तर जानना बहुत जरूरी है कि, 17 तारीख तक जिस कंपनी की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख रहा था, अचानक ऐसा क्या हुआ जो 18 जनवरी को निवेशकों की लाइन लग गई। यह भी ध्यान रखना होगा कि ग्रे मार्केट का प्रीमियम कंपनी के अच्छे और बुरे होने का निर्धारण नहीं करता है। कंपनी ने मार्केट से ₹76.01 करोड़ रुपए इन्वेस्टमेंट मांगा है। इसमें से 66.14 करोड रुपए कंपनी के कारोबार में लगाए जाएंगे और ₹9.87 करोड़ पुराने इन्वेस्टर्स को दे दिए जाएंगे।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।