JABALPUR NEWS - रोड एक्सीडेंट में 2 MR की मौत, एक कांचघर, दूसरा रांझी का रहने वाला था

सिहोरा और आसपास के क्षेत्र में हाइवा चालको की बेलगाम धमाचौकड़ी से आये दिन बड़े हादसे हो रहे हैं और इनमें कार्यवाही कभी नही होती जिसकी वजह से आएदिन बड़ी घटनाएं हो रही हैं। फोरलेन NH 30 खितौला तिराहा में शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास हाईवा ने बाइक में पीछे से टक्कर मारी और बाइक सवार दो व्यक्तियों को घसीटते हुए आधा किलोमीटर दूर पहरेवा तक ले गया। जिसके कारण दोनों की मौत हो गई। 

एक युवक कांचघर और दूसरा रांझी का रहने वाला था

घटना होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के थैले से प्राप्त आधार कार्ड और परिचय पत्र से उनके नामों का पता चला। जिसके आधार पर उनके परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शिवम कुमार पांडे पिता अजय कुमार पांडे 31 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पीछे लालमाटी कांचघर जबलपुर वहीं दूसरे मृतक का नाम राजकुमार पिल्ले पिता गोपाल पिल्ले उम्र 40 वर्ष बजरंग नगर व्हीकल फैक्ट्री रांझी अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एनडी 7670 से सिहोरा दवाइयां देने आए थे।  

सिहोरा में खितौला तिराहा पर हुआ एक्सीडेंट

दोनो मृतक दवा कंपनी में एमआर का काम करते थे। शाम साढ़े तीन बजे अपने घर को लौट रहे थे। जैसे ही फोरलेन NH 30 खितौला तिराहा के पास पहुंचे हैं, तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मारी और घसीटते हुए पहरेवा तक ले गया। आलम यह था कि मृतक के जर्सी पेंट इनर पूरे शरीर से अलग होकर हाईवा क्रमांक MP 20 ZP 8722 के वेक्यूम में घुस गया था, जिस कारण हाईवा बंद हो गया। नहीं तो ड्राइवर लेकर फरार हो जाता। खितौला पुलिस ने हाईवे चालक के ऊपर मामला दर्ज करते हुए मृतकों के शव का मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });