JABALPUR NEWS - पटवारी मुकेश तिवारी को सेवा समाप्ति का नोटिस, 7 दिन का लास्ट चांस

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में, दस माह से बिना किसी सूचना के कर्तव्य से अनुपस्थित पाटन तहसील के पटवारी मुकेश तिवारी को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पाटन मानवेन्द्र सिंह ने आखिरी नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर तहसील कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि तय समय सीमा के भीतर भी तहसील कार्यालय में उपस्थिति दर्ज नहीं कराये जाने की स्थिति में उन्हें शासकीय सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी। 

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अधिकारी पाटन के अनुसार पटवारी मुकेश तिवारी बगैर किसी सूचना और अवकाश स्वीकृत कराये बिना पिछले दस माह से कर्त्तव्य से अनुपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि लगातार अनुपस्थित रहने पर पटवारी मुकेश तिवारी को तीन बार कारण बताओ नोटिस भी जारी किये गये लेकिन उनके द्वारा किसी भी नोटिस का जबाब नहीं दिया गया और वे कर्त्तव्य पर भी उपस्थित नहीं हुये। अनुविभागीय अधिकारी के मुताबिक पटवारी मुकेश तिवारी को अब अंतिम नोटिस जारी किया गया है और सात दिन के भीतर तहसील कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। अंतिम अवसर दिये जाने के के बावजूद भी यदि वे सात दिन के भीतर उपस्थिति दर्ज नहीं कराते हैं तो उन्हें शासकीय सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सेक्टरवार बैठक 30 को

भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित की जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बड़ी संख्या में निवेशकों की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा अधिक से अधिक पूंजी निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत करने के उद्देश्य से गुरुवार 30 जनवरी को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सेक्टर वार बैठक आयोजित की जाएंगी। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के मुख्य महाप्रबंधक आर पी चक्रवर्ती के मुताबिक कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से 11:40 बजे तक फूड प्रोसेसिंग, 11:40 से 12:20 बजे तक गारमेंट एंड टेक्सटाइल, 12:20 से 1 बजे तक माइन्स एंड मिनरल्स तथा 1 बजे से 1:40 बजे तक टूरिज्म, होटल एवं रियल स्टेट सेक्टर पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!