मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन जबलपुर के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय द्वारा सतत रूप से युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करने के लिए रोजगार मेला आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाता है।
दसवीं से ग्रेजुएट और आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक वालों के लिए नौकरी
इसी तारतम्य में 20 जनवरी को शासकीय मॉडल आई.टी.आई जबलपुर में सुबह 11 बजे से युवा संगम आयोजित किया जा रहा है। मेले में सम्मिलित होने वाले दसवीं, बारहवीं, स्नातक, आईटीआई एवं पोलिटेक्निक डिप्लोमा योग्यता वाले तथा 18 वर्ष से 30 वर्ष आयु वाले आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा चयन किया जायेगा। साथ ही स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्रदान की जावेगी।
डाक्यूमेंट्स लेकर आएं, तत्काल इंटरव्यू होगा
उप संचालक रोजगार ने कहा कि युवा संगम में शामिल होने वाले सभी आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक, अन्य प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।