मध्य प्रदेश शासन द्वारा शासकीय सेवकों के एनपीएस अंतर्गत गुम हुए कटौत्रे की राशि को अपने प्रान खाते में जमा करवाने का एक और अवसर दिया जा रहा है।
इंदौर कलेक्टर ने कर्मचारियों को तीन दिन का समय दिया
कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा इंदौर जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यालयों में ऐसे एनपीएस शासकीय सेवक, जो मध्यप्रदेश शासन की सेवा में रहते हुए प्रतिनियुक्ति पर अन्य कार्यालयों में सेवारत हैं तथा जिनका एनपीएस का कटौत्रा चालान के माध्यम से जमा किया जाता है, परंतु जमा की गई राशि संबंधित शासकीय सेवक के प्रान खाते में प्रदर्शित नहीं हो रही है, ऐसे जमा किये गये चालानों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में तीन दिवस में कोषालय कार्यालय इंदौर में उपलब्ध करायें।
प्रतिनियुक्ति वाले कर्मचारियों की क्रेडिट मिसिंग हो जाती है
जिला कोषालय अधिकारी सुश्री मोनिका कटारे ने बताया कि एनपीएस अन्तर्गत शासकीय सेवकों का प्रतिमाह वेतन से निर्धारित राशि प्रान खाते में जमा होता है। परंतु प्रतिनियुक्ति पर अन्य कार्यालयों में सेवारत शासकीय कर्मचारियों का एनपीएस का कटौत्रा चालान के माध्यम से जमा किया जाता है। कभी-कभी चालान से जमा की गई राशि संबंधित शासकीय सेवक के प्रान खाते में जमा नहीं हो पाती है और क्रेडिट मिसिंग हो जाती है। जिससे जमा की गई राशि प्रान खाते में प्रदर्शित नहीं होती है।
राज्य शासन के निर्देशानुसार ऐसे शासकीय सेवकों को अपने गुम हुए कटौत्रे की राशि को अपने प्रान खाते में जमा करवाने का अवसर प्रदान किया गया है। जिला कोषालय अधिकारी सुश्री कटारे द्वारा अपील की गई है कि ऐसे एनपीएस मिसिंग चालान की जानकारी निर्धारित प्रारूप में शीघ्रातिशीघ्र जिला कोषालय कार्यालय में उपलब्ध करायें, ताकि मिसिंग चालान राशि को संबंधित कर्मचारी के प्रान खाते में जमा कराया जा सके।