किसी भी महिला के बारे में अपशब्द बोलना या उसकी बेज्जती करना भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 में अपराध होता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति किसी महिला को पत्र/लेटर या संदेश/मैसेज/चैटिंग के द्वारा अपशब्द लिखकर भेजता है, जिसके कारण महिला की लज्जा भंग होती है, तब किस कानून में यह अपराध माना जाएगा, जानिए:-
महत्त्वपूर्ण जजमेंट - सम्राट बनाम तारकदास गुप्ता
मामले मे आरोपी एक ग्रेजुएट व्यक्ति था उसने एक बन्द लिफाफे में कुछ अश्लील बातें लिखकर नर्स को पोस्ट द्वारा भेजी, आरोपी का नर्स से कोई परिचय नहीं था। न्यायालय ने आरोपी को धारा 509 (अब वर्तमान मे BNS की धारा 79 होगी) के अंतर्गत दोषी घोषित करते हुए कहा कि अश्लील संदेश लिफाफे में बंद किया था और वह उस नर्स के प्रति जिसके नाम से पत्र भेजा गया था, अश्लील प्रदर्शन माना जाएगा जिससे नर्स की लज्जा का अनादर हुआ था।
Bharatiya Nyaya Sanhita, 2023 section 79 Punishment
इस धारा के अपराध संज्ञेय एवं जमानतीय होते हैं अर्थात इस अपराध में डायरेक्ट पुलिस एफआईआर लिख सकती है एवं ज़मानत भी पुलिस थाने से दे दी जाती हैं। इस अपराध की सुनवाई किसी भी न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा की जा सकती है। न्यायालय की अनुमति द्वारा पीड़ित महिला से राजीनामा किया जा सकता है। इस अपराध के लिए अधिकतम तीन वर्ष की कारावास और जुर्माना से दण्डित किया जा सकता है।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Legal पर क्लिक करें।