LIFE INSURANCE CORPORATION OF INDIA के OFFICIAL MOBILE APP ने उपभोक्ताओं को भारतीय जीवन बीमा निगम से डायरेक्ट कनेक्ट कर दिया है। 10 लाख से ज्यादा लोग भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकृत मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं। इसके माध्यम से उन्हें कई प्रकार की सुविधा मिल रही है। प्ले स्टोर और एप स्टोर दोनों से इस मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल किया जा सकता है। सुविधा के लिए इस समाचार में डायरेक्ट लिंक उपलब्ध है।
भारतीय जीवन बीमा निगम का मोबाइल एप
LIC डिजिटल मोबाइल ऐप के माध्यम से भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़ी सभी प्रकार की सूचनाओं प्राप्त होती है। सभी नई योजनाओं की जानकारी मिलती है। प्रीमियम कैलकुलेट कर सकते हैं, पॉलिसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की जरूरत होती है। यही ईमेल एड्रेस आपकी एलआईसी पॉलिसी पर भी होना चाहिए। एलआईसी डिजिटल मोबाइल ऐप के माध्यम से निम्न सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं:-
- एलआईसी से संबंधित सभी प्रकार के प्रीमियम का पेमेंट कर सकते हैं।
- LIC LOAN का पेमेंट कर सकते हैं।
- लोन के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते हैं।
- अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और उसकी स्थिति देख सकते हैं।
- एलआईसी पॉलिसी के लिए क्लेम कर सकते हैं एवं उसका स्टेटस देख सकते हैं।
- सभी प्रकार के अपडेट अपने ईमेल पर और एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।
LIC digital mobile app Download
भारतीय जीवन बीमा निगम की अधिकृत मोबाइल एप्लीकेशन एलआईसी डिजिटल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। एप्पल एप स्टोर से इंस्टॉल करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर गूगल प्ले स्टोर अथवा एप्पल एप स्टोर का वह पेज डिस्प्ले हो जाएगा जहां से एलआईसी डिजिटल मोबाइल एप डाउनलोड किया जा सकता है।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।