महाकुंभ 2025 की सोशल मीडिया सेंसेशन हर्षा रिछारिया के बारे में बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है वह नहीं होना चाहिए था क्योंकि महाकुंभ जैसे दुर्लभ अवसर REELs के लिए नहीं बल्कि REAL LIFE के लिए होते हैं। उल्लेखनीय है कि हर्षा रिछारिया भोपाल की रहने वाली है और बागेश्वर वाले भी मध्य प्रदेश के छतरपुर से आते हैं।
HARSHA RICHHARIYA ने स्वयं REEL बनाकर पोस्ट कर रही है
दरअसल सारा मामला हर्षा रिछारिया द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई REEL से शुरू हुआ। उन्होंने अपने बालों में नकली जटाएं लगाई और एक साध्वी का भेष धारण करके इंस्टाग्राम पर REELS अपलोड करने का क्रम निरंतर जारी रखा हुआ है। इसके कारण पहले सोशल मीडिया और अब देश भर की मीडिया में हर्षा रिछारिया एक मुद्दा बन गई है। कुछ दिनों पहले तक हर्षा रिछारिया ने स्वयं को "साध्वी" संबोधन पर आपत्ति जताते हुए स्पष्ट किया था कि वह केवल एक शिष्य हैं, लेकिन ताजा REELS और स्टेटमेंट से पता चलता है कि, हर्षा रिछारिया अब इस लाइन पर आगे बढ़ गई है।
बागेश्वर वालों को क्या समस्या है
बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि, महाकुंभ एक गंभीर धार्मिक आयोजन है। यहां देश के लिए और समाज के लिए दिशा तय करने का काम किया जाता है। गंभीर मामलों पर विचार विमर्श किया जाता है। यह मनोरंजन का मेला नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह महाकुंभ जा रहे हैं और वहां पर एक बड़ा आयोजन करेंगे। महाकुंभ 2025 को REEL से निकाल कर रियल लाइफ के लिए, केंद्रित करने हेतु भूमिका अदा करेंगे।