Milk Magic के नाम से अपने प्रोडक्ट बेचने वाली Jayshri Gayatri Food Products Pvt. Ltd. के ठिकानों पर इस बार प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। इससे पहले EOW द्वारा एक्शन लिया गया था। किसानों ने भी शिकायत की थी। कंपनी के केमिकल से नदी प्रदूषित हो गई है। इस बार मनी लांड्रिंग की एक शिकायत की जांच की जा रही है। सूत्रों का कहना है की टीम को सबूत भी मिल गए हैं।
Jayshri Gayatri Food वालों पर मनी लॉन्ड्रिंग का शक
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित जयश्री गायत्री फूड के मुख्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा। गायत्री फूड कंपनी, डेयरी प्रोडक्ट्स बनाती है। इस कंपनी के प्रोडक्ट भारत के बाहर एक्सपोर्ट भी होते हैं। इन उत्पादों को भेजने के लिए फर्जी सर्टिफिकेट तैयार कर कारोबार किए जाने की बात सामने आई है। इसके जरिए विदेशी निवेश किया जा रहा है। शिकायत के बाद ईडी ने कार्रवाई शुरू की है। इस कंपनी पर छह महीने पहले राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने भी छापेमारी की थी।
कार्रवाई के दौरान ये जानकारी सामने आई है कि 27 देशों में भेजे जाने वाले प्रोडक्ट्स के सर्टिफिकेट फर्जी हैं। साथ ही दूसरे देशों की कई एजेंसियों ने अमानक खाद्य पदार्थों को लेकर केंद्र सरकार से शिकायत की थी। भोपाल में ईडी की ये कार्रवाई बिट्टन मार्केट के पास स्थित कंपनी के ऑफिस में की जा रही है।
पहले किसानों ने शिकायत की थी
19 जनवरी 2022 को भी फैक्ट्री उत्पादन बंद कराया गया था। फैक्ट्री के केमिकलयुक्त पानी से किसानों की फसल खराब होने और जल प्रदूषण के उपाय न होने की शिकायतें मिली थीं। जांच में दोषी पाए जाने पर बोर्ड ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था।
KISHAN MODI के घर 15 से ज्यादा अफसरों की टीम
गायत्री फूड्स के मालिक किशन मोदी के भोपाल के शाहपुरा में स्थित घर मोदी भवन में भी ईडी की टीम जांच कर रही है। तीन से चार गाड़ियों में आए ईडी के 15 से 20 अधिकारी किशन के घर के भीतर हैं। बाहर सुरक्षा के लिए सीआरपी के जवानों की तैनाती की गई है। किशन पर मनी लांड्रिंग और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फैक्ट्रियां चलाने के आरोप हैं।
कम्पनी के वित्तीय लेन देन की जांच में जुटी ईडी
ईडी की टीम सभी ठिकानों पर कम्पनी के प्रमोटर्स और मालिकों के वित्तीय लेन देन और मनी लांड्रिंग से जुड़े अन्य मामलों की छानबीन में जुटी है। कम्पनी के रियल एस्टेट और अन्य फर्मों से लिंक की भी तलाश की जा रही है। यह जांच दो दिन तक चलने की उम्मीद है।
जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री, सीहोर पर भी रेड
सीहोर-रातीबड़-भोपाल मार्ग पर ग्राम पिपलिया मीरा में स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर भी कार्रवाई चल रही है। पुलिस के जवानों के साथ अधिकारियों की टीम पनीर फैक्ट्री पहुंची। यहां जांच पड़ताल की जा रही है। एक टीम फैक्ट्री प्रबंधन के मुरैना स्थित ठिकाने पर भी पहुंची है।
पूरी कार्रवाई को अत्यंत गोपनीय रखा गया है। फैक्ट्री प्रबंधन या किसी आधिकारिक सूत्र की ओर से अभी तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। फैक्ट्री के बाहर तैनात पुलिस भी कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी साझा करने से बच रही है। बाहर से बुलाई गई पुलिस टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान मौके पर मौजूद हैं।
सीहोर पुलिस को ईडी एक्शन की भनक नहीं
जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री प्रबंधक का घर सीहोर के जंगली अहाता क्षेत्र में स्थित पारस विहार फेज-टू में भी है। यहां पर भी सीआरपीएफ और ईडी की टीम सर्चिंग के लिए पहुंची है। कार्रवाई की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं है। सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि सीहोर पुलिस को अधिकृत तौर पर कोई जानकारी नहीं है। संभवत: भोपाल से ही पुलिस ईडी टीम के साथ आई होगी।
About KISHAN MODI
KISHAN MODI is a director registered with Ministry of Corporate Affairs. Their Director Identification Number (DIN) is 06488105. KISHAN MODI is/has been associated with 16 companies.
- KC INNOVATION LLP, Designated Partner, 09-Jun-2021
- JAYSHRI GAYATRI FOOD PRODUCTS PRIVATE LIMITED, Director, 13-Feb-2013
- JGF INDUSTRIES PRIVATE LIMITED, Director, 18-Mar-2023
- MAA PITAMBARA TOLL DEVCON PRIVATE LIMITED, Director, 26-Feb-2015
- AASMA FOODS AND BEVERAGES PRIVATE LIMITED, Director, 14-Dec-2017
- JGF PROGRESSIVE HOSPITALITY PRIVATE LIMITED, Director, 28-Mar-2023
- JAYSHRI GAYATRI FINCAP PRIVATE LIMITED, Director, 09-Jul-2019
- HELKIN INDUSTRIES PRIVATE LIMITED, Director, 27-Dec-2019
- FOODONDOOR PRIVATE LIMITED, Director, 05-Oct-2020