Board of Secondary Education, Madhya Pradesh ने कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल के रेगुलर एवं प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। टाइम टेबल एवं दिशा निर्देश इस समाचार में संलग्न हैं।
MP SBE BHOPAL - 10th 12th practical exam date, time table and guideline
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल से जारी आदेश में लिखा है कि, मण्डल परीक्षा वर्ष 2025 की हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा एवं पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उनसे संबंधित अध्ययनरत शालाओं में तथा स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें परीक्षा केन्द्र में ही दिनांक 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें अध्ययनरत संस्था में 10 फरवरी से 15 मार्च 2025 के मध्य सम्पन्न की जाएगी।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए समन्वय संस्थाओं का निर्धारण। मूल्यांकनकर्ताओं की नियुक्ति और सभी प्रकार की आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। डॉक्यूमेंट इस समाचार में संलग्न है। यहीं पर ऑनलाइन पढ़ सकते हैं प्रिंटआउट ले सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं।