MP BOARD NEWS - कक्षा 9 और 11 के विद्यार्थियों को विशेष छूट के आदेश जारी

Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए विशेष छूट हेतु आदेश जारी कर दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल से जारी हुए आदेश में लिखा है कि वर्ष 2024-25 में कक्षा 9वीं एवं 11वीं निर्धारित तिथियां में प्रवेशार्थी छात्रों को दिनांक 15 अप्रैल 2025 तक निम्न अनुसार सुविधा प्रदान की जाती है। आदेश की डाउनलोड कभी भी समाचार में संलग्न है।

कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए विशेष सुविधा 

1-नामांकित छात्र के विषय / माध्यम, छात्र/माता/पिता के नाम में स्पेलिंग, जन्मतिथि एवं फोटो में संशोधन की सुविधा निर्धारित शुल्क 500/- के साथ। 
2-कक्षा 9वीं में अनुत्तीर्ण छात्रों को (A-23) प्रवेश हेतु शाला में जोड़ने की सुविधा। 
3-सत्र 2024-25 में नामांकित नही हुए है, निर्धारित शुल्क एवं विलम्ब शुल्क ₹500/- के साथ नामांकन करने की सुविधा। 
4-अन्य राज्य/बार्ड के छात्रों का निर्धारित शुल्क एवं विलम्ब शुल्क ₹500/- के साथ नामांकन एवं ग्राह्यता की सुविधा। 

कक्षा 11 में प्रवेश चाहने वाले विद्यार्थियों के लिए सुविधा 

1-विषय/संकाय / माध्यम में संशोधन की सुविधा निर्धारित शुल्क ₹500/- के साथ। 
2-अन्य राज्य/बार्ड के छात्रों का निर्धारित शुल्क एवं विलम्ब शुल्क ₹500/- के साथ नामांकन एवं ग्राह्यता की सुविधा।
3-10वीं उत्तीर्ण एवं 11वीं अनुत्तीर्ण छात्रों का प्रवेश सूची में नाम जोड़ने की सुविधा। कक्षा 9वी एवं 11 वीं त्रैमासिक, छःमाही एवं प्री-बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि एवं प्रविष्ट अंकों में संशोधन की सुविधा। 

उपरोक्तानुसार संशोधन करने की अंतिम छूट प्रदान की जाती है। कृपया प्राचार्य यह सुनिश्चित करें, कि सभी प्रवेशित छात्र का डाटा त्रुटि रहित रहे। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के आवेदन-पेत्रों में संशोधन की सुविधा प्रदान नहीं की जायेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });