मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश की कमिश्नर शिल्पा गुप्ता ने 19 जिला शिक्षा अधिकारियों को 16 जनवरी की सुबह 10:00 बजे संचालनालय में तलब कर लिया है। सभी 19 जिला शिक्षा अधिकारी गंभीर रूप से लापरवाह साबित हुए हैं। उन्होंने महत्वपूर्ण काम को भी समय सीमा में नहीं किया।
मध्य प्रदेश में कितने जिला शिक्षा अधिकारी लापरवाह
शिल्पा गुप्ता, आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश, भोपाल ने जिला शिक्षा अधिकारी हरदा, धार, नरसिंहपुर, श्योपुर, रतलाम, इन्दौर, अशोकनगर, अनूपपुर, अलीराजपुर, मण्डला, छतरपुर, मैहर, भोपाल, छिन्दवाडा, बडवानी, टीकमगढ़, खरगौन, झाबुआ एवं मुरैना के नाम जारी नोटिस में लिखा है कि, आपके द्वारा एजूकेशन पोर्टल 3.0 पर समस्त शालाओं का सत्यापन किया जाकर उनके वेरीफिकेशन की कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण नही की गयी है।
कमिश्नर के चेंबर में जिला शिक्षा अधिकारियों की क्लास लगेगी
उक्त वेरीफिकेशन की कार्यवाही दिनांक 15.01.2025 को 8 बजे तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। ऐसे जिलें जो 8 बजे तक कार्यपूर्ण नही कर पायेगें वे दिनांक 16.01.2025 को सुबह 10 बजे संचालनालय में अनिवार्यतः उपस्थित हो। यह पत्र दिनांक 15 जनवरी को कार्यालय समय समाप्ति के बाद जारी किया गया। इस प्रकार आयुक्त महोदय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को 2 घंटे का अतिरिक्त समय दिया और यदि निर्धारित समय में वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो सभी को संचालनालय आना होगा।