मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में रिक्त पदों में जो अतिथि विद्वान पीएमश्री एवं एक्सीलेंस कॉलेजों में सेवा कर रहे थे उनके स्थानांतरण के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसके अनुसार 20/1/2025 से 25/1/2025 तक अतिथि विद्वानों को च्वाइस फिलिंग करना है इसके बाद मेरिट सूची जारी की जाएगी और महाविद्यालयों का आवंटन किया जाएगा।
पिछले माह ही लगभग 630 प्राध्यापकों की डिप्लॉयमेंट लिस्ट जारी हो चुकी थी
जो कॉलेज अतिथि विद्वानों को आवंटित होगा उनको 28/1/2025 से 31/1/2025 तक ज्वाइनिंग देनी है। वही प्राचार्य भी ज्वाइनिंग के बाद बचे हुए पदों को पोर्टल में अपडेट करेंगे। अब विभाग पूरी तरह से पीएमश्री और एक्सीलेंस कॉलेजों को अपडेट करने में लगा हुआ है। अभी पिछले माह ही उच्च शिक्षा विभाग ने लगभग 630 प्राध्यापकों का इंटरव्यू लेकर स्थानांतरण किया था। जिसको विभाग ने दो माह के लिए डिप्लॉयमेंट नाम दिया था।अब ऐसी संभावना बन रही है कि जल्द ही ट्रांसफर लिस्ट जारी की जाएगी। जिससे पीएमश्री एवं एक्सीलेंस कॉलेजों में नियमित प्राध्यापकों की नियुक्ति होगी।
अतिथि विद्वानों ने कहा, स्थाई समायोजन करे सरकार, तब बात बने
वहीं अतिथि विद्वान महासंघ ने सरकार एवं शीर्ष अधिकारियों से फिर गुहार लगाई है।संघ के मीडिया प्रभारी डॉ आशीष पांडेय ने कहा कि रिक्त पदों के विरुद्ध सेवा करने वाले अतिथि विद्वानों को स्थाई/समायोजन करना चाहिए सरकार को एवं विभाग को अनुभव योग्यता के आधार पर।ऐसे में हर पल अतिथि विद्वानों को बाहर होने का डर सताता रहता है।डॉ पांडेय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी एवं उच्च शिक्षा मंत्री जी एवं शीर्ष अधिकारी संवेदनशीलता मानवीयता के साथ ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अतिथि विद्वानों को स्थाई करें एवं फिक्स मासिक वेतन दे जिससे एक खुशहाल वातावरण में विद्वान बची हुई जिंदगी जी सकें।
डॉ देवराज सिंह प्रदेश अध्यक्ष महासंघ का बयान
माननीय मुख्यमंत्री जी,उच्च शिक्षा मंत्री जी से करबद्ध प्रार्थना है कि अब और इंतजार ना करवाएं।अतिथि विद्वानों की उम्र 55 से 60 वर्ष हो चुकी है अब स्थाई करें कैडर बनाए।रोज रोज अंदर बाहर का मामला खत्म होना चाहिए। विद्वान अनुभवी हैं योग्य है फिर भी स्थाई नहीं है।