मध्य प्रदेश की सीधी जिले में विधायक रीति पाठक द्वारा जैसे ही डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की पोल खोली गई, उन्हें तत्काल भोपाल बुला लिया गया। यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ उनकी मुलाकात हुई है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के पास स्वास्थ्य विभाग भी है और मामला 7 करोड़ की हेरा फेरी का है।
विधायक ने डिप्टी सीएम से 7 करोड़ का हिसाब मांगा
दरअसल, सीधी जिले में एक सरकारी का कार्यक्रम के दौरान, जब डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला मंच पर उपस्थित थे, बीजेपी विधायक रीति पाठक ने उनकी पोल खोलने शुरू कर दिया। उन्होंने पब्लिक के सामने कहा कि, डिप्टी सीएम ने उनके पत्रों का जवाब तक नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी खजाने से सीधी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 7 करोड रुपए आवंटित हुए थे परंतु कहां खर्च हो गए पता ही नहीं चल रहा है।इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री को 6-7 पत्र लिखे पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया।
विधायक रीति पाठक का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बयान के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधायक प्रीती पाठक को भोपाल बुलाया। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से नहीं दी गई है परंतु रीति पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विषय पर बात हुई है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया कि सीधी क्षेत्र के विकास के लिए पूर्ण रूप से सदैव सहयोग मिलेगा।