जबलपुर स्थित हाई कोर्ट आफ मध्य प्रदेश ने डॉ मोहन यादव सरकार के मंत्री गौतम टेटवाल सहित उस छानबीन समिति को भी नोटिस जारी कर दिया है जिसने गौतम टेटवाल को क्लीन चिट दी थी।
छानबीन समिति पर छानबीन नहीं करने का आरोप
हाई कोर्ट ने विधायक गौतम टेटवाल के साथ प्रमुख सचिव, अनुसूचित जाति आयुक्त; एसपी राजगढ़ और छानबीन समिति अध्यक्ष भोपाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। गौतम पर आरोप है कि वे ओबीसी वर्ग की जीनगर जाति से हैं, लेकिन अनुसूचित जाति का लाभ लेकर विधायक बने हैं। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया है कि टेटवाल ने फर्जी अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र का उपयोग किया। पहले छानबीन समिति ने टेटवाल को क्लीन चिट दी थी, लेकिन याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि समिति ने जल्दबाजी में फैसला सुनाया।
इसी आधार पर हाई कोर्ट में पुनः याचिका दायर की गई। इसे स्वीकार कर लिया गया। इस मामले में आरोपी विधायक गौतम टेटवाल की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है। विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।