शनिवार दिनांक 11 जनवरी 2025 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मीटिंग चल रही थी। इस मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने "रजनीकांत टाइप" एंट्री मारी। भरे मंच से सबके सामने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आदेश दिया कि एक सप्ताह के भीतर कार्यकारिणी घोषित हो जानी चाहिए, लेकिन अब पता चल रहा है कि जीतू पटवारी ने मीटिंग में मौजूद युवा नेताओं को मामू बना डाला। कार्यकारिणी तो आज तक घोषित नहीं हुई।
जीतू पटवारी युवक कांग्रेस को अपनी जेब में रखते हैं
आपको याद होगा कि जीतू पटवारी पहले मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हुआ करते थे। इसी पद पर रहते हुए उन्होंने पूरे प्रदेश में अपना नेटवर्क बनाया और जीतू पटवारी की अपनी एक पहचान भी बनी। बाद में पटवारी को कांग्रेस पार्टी में कई पद मिले और आज वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं परंतु कांग्रेस पार्टी के लोग कहते हैं कि, युवक कांग्रेस को जीतू पटवारी ने अपने कुर्ते की जेब में बंद कर रखा है। तब से लेकर अब तक युवक कांग्रेस में जीतू पटवारी के पसंद के लोग ही पदाधिकारी बनते रहे। यदि कभी जीतू पटवारी की मर्जी नहीं चली तो उन्होंने पूरे संगठन को ही ठप कर दिया था।
जीतू पटवारी, एक सप्ताह में रजनीकांत से राजपाल बन गए
शनिवार को जब जीतू पटवारी ने युवा कांग्रेस की मीटिंग में सबके सामने उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को फोन लगाकर कार्यकारिणी घोषित करने के आदेश दिए थे तो जीतू पटवारी की छवि रजनीकांत टाइप हो गई थी। मीटिंग का एजेंडा क्या था और मीटिंग में क्या फाइनल हुआ, इसके स्थान पर जीतू पटवारी ने किस अंदाज में फोन लगाया, यही बात समाचारों की हेडलाइंस थी। अब एक सप्ताह बाद वही सारे लोग जीतू पटवारी की तरफ प्रश्नवाचक निगाहों से देख रहे हैं और इस सब्जेक्ट पर जीतू पटवारी की हालत राजपाल यादव जैसी दिखाई दे रही है।