मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने धार जिले के धरमपुरी शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि यदि यही स्थिति बनी रही तो जल्द ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी खत्म हो जाएगी।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कैंसर से पीड़ित है: प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने धरमपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस में एक कैंसर है। ग्रुपिज्म और गुटबाजी का। या तो इस गुटबाजी के कैंसर को खत्म करना पड़ेगा। या फिर हमें खत्म होना पड़ेगा। क्या करना चाहिए? अगर इस ग्रुपिज्म के कैंसर को हम खत्म नहीं करेंगे तो हम खत्म हो जाएंगे। एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 27 जनवरी को महू में होने वाली जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली की तैयारियों को लेकर धार जिले के धरमपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
क्या जीतू पटवारी ने हार मान ली है?
पॉलीटिकल पार्टी कोई भी हो, गुटबाजी तो होती ही है। प्रदेश अध्यक्ष का पहला काम यही होता है कि वह पार्टी के कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय नेताओं के जंगल से निकलकर पार्टी के काम में लगाए और क्षेत्रीय नेताओं को गुटबाजी पैदा करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर निकाल कर पार्टी को विचारधारा पर बनाए रखे। जीतू पटवारी ने यह बयान देकर एक प्रकार से हार मान ली है। वह कार्यकर्ताओं के सामने अपना दुखड़ा रो रहे हैं, जो प्रमाणित करता है कि जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष पद के योग्य नहीं रह गए हैं। यहां उल्लेख करना जरूरी है कि, उनकी अपनी विधानसभा के मतदाताओं ने भी उन्हें अपने प्रतिनिधि के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है।