MP NEWS - पुलिस थानों में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त, थाना प्रभारी के कक्ष में कुर्सी लगेगी

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री प्रीतम लोधी, अक्सर हेडलाइंस में बने रहते हैं। ताजा समाचार यह है कि उन्होंने अपनी विधानसभा में पुलिस थाना स्तर पर विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति कर दी है। यानी हर पुलिस थाने में एक विधायक प्रतिनिधि बैठेगा। इस समाचार में यह भी बताना चाहिए कि माननीय विधायक श्री प्रीतम लोधी के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और इनमें से कुछ गंभीर आपराधिक मामले हैं।

अब हर पुलिस थाने में विधायक प्रतिनिधि की कुर्सी होगी

दिनांक 21 जनवरी को विधायक प्रतिनिधियों के नियुक्ति पत्र जारी किए गए। इसी के साथ विधायक के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने थानों में जाकर कुर्सी पकड़ ली है। नियुक्ति पत्र में लिखा है कि पुलिस थाना की समस्त बैठक एवं कार्य हेतु विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति की गई है इसलिए विधायक प्रतिनिधि पुलिस थाने के समस्त कार्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। कहां जा रहा है कि अब हर पुलिस थाने में, थाना प्रभारी के कक्ष में, विधायक प्रतिनिधि की कुर्सी आरक्षित होगी। विधायक प्रतिनिधि रोज पुलिस थाने में आने वाली जनता की सुनवाई करेंगे और मामला दर्ज करना है या नहीं, गिरफ्तारी करना है या नहीं इत्यादि मामलों में पुलिस को निर्देशित करेंगे।

क्या विधायक इस प्रकार से प्रतिनिधियों की नियुक्ति कर सकता है?

यहां याद रखना होगा कि पिछोर एक ग्रामीण विधानसभा है। यह जिला मुख्यालय से दूर है। इसलिए बिल्कुल नहीं कहा जा सकता है कि यहां पर नियमों का पालन, शहरों की तरह होता होगा। मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में, पुलिस थाने सत्ता और शक्ति का केंद्र होते हैं एवं आम नागरिक भी केवल पुलिस थाने में ही न्याय की उम्मीद लेकर जाते हैं। यहां तक की राजस्व मामलों के विवाद भी पुलिस थानों में ही सुलझाया जाते हैं। इस प्रकार की नियुक्ति ने पॉलिसी को लेकर भी सवाल खड़ा कर दिया है। क्या किसी विधायक को, कार्यालय स्तर पर प्रतिनिधियों की नियुक्ति करने का अधिकार है और क्या किसी कार्यालय की समस्त बैठक और समस्त कार्य हेतु किसी प्रतिनिधि की नियुक्ति की जा सकती है। 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });