मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय अनुकंपा नियुक्ति शुरू हो गई है। इससे पहले तक दिवंगत कर्मचारी की नियुक्ति वाले जिले में ही अनुकंपा नियुक्ति हुआ करती थी। यदि स्थान रिक्त नहीं होता था तो उम्मीदवारों को कई सालों तक प्रतीक्षा करनी पड़ती थी। मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विदिशा के 10 उम्मीदवारों को भोपाल जिले में ग्राम पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति दी गई है।
मध्य प्रदेश अनुकंपा नियुक्ति पॉलिसी - 21 जून 2024 को गजट नोटिफिकेशन हुआ था
21 जून 2024 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में गजट नोटिफिकेशन करवाया जा चुका है। इसके बाद प्रदेश की सभी जिपं ने रिक्त पद की जानकारी पंचायत राज संचालनालय को भेजी थी। यानी, जिन जिलों में पद रिक्त नहीं है और वहां अनुकंपा नियुक्ति दी जाना है तो ये दूसरी जिपं में भी हो सकेगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत कई जिलों में पद रिक्त हैं। ऐसे में यहां पर अनुकंपा नियुक्तियां दी जा रही है।
नियुक्ति देने वाली भोपाल पहली जिपं
सरकार के गजट नोटिफिकेशन के बाद किसी दूसरे जिले की अनुकंपा नियुक्ति देने वाली भोपाल जिला पंचायत पहली जिपं बना है। सीईओ ऋतुराज सिंह ने बताया कि भोपाल में कुल 11 युवाओं को अनुकंपा नियुक्ति दी जानी थी। इनमें से 10 को नियुक्ति देकर ग्राम पंचायतों में सचिव के पद पर नियुक्त किया है। भोपाल में सबसे पहली अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया की गई है।
अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के नाम
जिपं अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर, सीईओ सिंह और सदस्यों की मौजूदगी में 10 युवाओं को नियुक्ति संबंधी आदेश दिए गए। इनमें रूद्रेश रघुवंशी, प्रदीप कुमार रघुवंशी, अनुपमा तिवारी, अरबाज खान, शैलेंद्र बघेल, मनोज कुमार शर्मा, नेहा गुप्ता, अभय बघेल, अनुराधा शर्मा और प्रशांत बघेल शामिल हैं। इस दौरान सीईओ सिंह ने युवाओं से बात भी की। इस मौके पर जनप्रतिनिधि दीपक गुर्जर, अनिल हाड़ा, सुरेश सिंह राजपूत, सहायक परियोजना अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव आदि भी मौजूद थे।