मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल विद्यालयों में वर्ष 2025-26 में कक्षा नवमी में प्रवेश हेतु आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों से 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा के निर्देश
इन विद्यालयों में प्रवेश, राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा 8 मार्च को संभावित है। प्रवेश परीक्षा के लिए जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने विद्यार्थी अपने ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के साथ 200 रूपए का शुल्क कियोस्क पर देना होगा। इसमें कियोस्क का शुल्क भी शामिल है। ऑनलाइन आवेदन भरते समय विद्यार्थियों को उस उत्कृष्ट विद्यालय का चयन भी करना होगा, जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं।
प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर देखी जा सकती है। परीक्षा के प्रवेश पत्र अधिकृत वेबसाइट या Mobile App MPSOS से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।