राजधानी भोपाल में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कड़ाके की ठंड में शर्ट उतार कर प्रदर्शन किया। दरअसल गत सप्ताह इंदौर में एमपीपीएससी के अभ्यर्थियों द्वारा लम्बे समय से एमपीपीएससी में पदों को बढ़ाने की मांग की जा रही थी जिसके चलते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आंदोलन कर रहे छात्रों को आश्वासन दिया कि पदों में वृद्धि की जाएगी परंतु हाल ही लोक सेवा आयोग द्वारा मात्र 158 पदों पर भर्ती के आदेश जारी किया गया है। जिसको लेकर पूरे प्रदेश में छात्रों में आक्रोश है।
मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन की तैयारी
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ने बताया कि एमपीपीएससी के छात्रों के साथ मोहन सरकार द्वारा वादा खिलाफी की गई है साथ ही साथ प्रदर्शन में शामिल मध्यप्रदेश एनएसयूआई के उपाध्यक्ष को जेल में डाल दिया गया जिनकी ज़मानत 3 दिन बाद हुई है। तोमर ने बताया कि पूरे 3 लाख से अधिक अभ्यर्थी है और पद सिर्फ 158 जो कि सरासर नाइंसाफी है। यदि सरकार द्वारा 700 पदों की भर्ती नही निकली जाती है तो मध्यप्रदेश एनएसयूआई दिल्ली जाएगी और छात्रों की आवाज़ को उठाएगी।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं,SYLLABUS,NOTES,रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।