MPPSC टॉपर ने कहा, मैं 4 बार असफल हुई लेकिन हारी नहीं थी - NEWS TODAY VIDEO

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन इंदौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2022 की टॉपर दीपिका पाटीदार की कहानी अब एक मोटिवेशनल स्टोरी बन गई है। अपने इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि वह इससे पहले चार बार फेल हो चुकी है, परंतु उन्होंने हार नहीं मानी थी और इसका फायदा यह हुआ की पांचवीं बार में सफलता का शिखर मिल गया। 

मोरल ऑफ़ द स्टोरी - आत्मविश्वास और लगातार प्रैक्टिस से ही सफलता मिलती है

देवास की रहने वाली दीपिका पाटीदार के इंटरव्यू जबरदस्त वायरल हो रहे हैं। दीपिका का सिलेक्शन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए हुआ है। उन्होंने 1575 में से 902.75 अंक हासिल किए हैं। मुख्य परीक्षा में 1400 में से 756.75 और इंटरव्यू में 175 में से 146 प्राप्त हुए हैं। दीपिका ने आत्मविश्वास, परिवार का साथ और लगातार प्रैक्टिस को अपनी सफलता की कुंजी बताया। दीपिका ने कहा- मैं चार बार असफल रही, लेकिन हर बार मुझे अपने नाम का इंतजार रहता था। मुझे पूरा विश्वास था कि मैं डिप्टी कलेक्टर जरूर बनूंगी लेकिन यह नहीं सोचा था कि मैं टॉपर बनूंगी। 

MPPSC TOPPER दीपिका पाटीदार के टिप्स

इंटरव्यू के लिए खुद को बेसिक चीजों, करंट अफेयर्स और अपनी हॉबीज पर मजबूत करना बहुत जरूरी है। हॉबीज पर आपकी कमांड अच्छी है तो आपका इंटरव्यू निश्चित रूप से बहुत अच्छा जाता है। करंट अफेयर्स पर पकड़ और प्रैक्टिस से इंटरव्यू में आत्मविश्वास आता है। मैंने अपनी गलतियों को सुधारा और हर सवाल का कॉन्फिडेंस से जवाब दिया।

कमजोरी को समझा और उसे दूर किया

2018 में मेरी सहेली ने 8वीं रैंक पाई थी। हम दोनों का प्री और मेंस का स्कोर बराबर था लेकिन उसे इंटरव्यू में ज्यादा मार्क्स आए थे। उसकी सफलता ने मुझे मोटिवेट किया। मैंने अपनी कमजोरियों को समझकर साइंस बैकग्राउंड के बावजूद एक्स्ट्रा क्लासेस ली और एक्स्ट्रा पढ़ाई भी की। मैंने छोटी-छोटी समस्याओं को इग्नोर कर आगे बढ़ने पर ध्यान दिया। मुझे लगता है कि समस्याओं से भागने की बजाय इंजॉय करना चाहिए।

UPSC की तैयारी की थी लेकिन फोकस चेंज कर दिया

दीपिका पाटीदार ने बताया कि मां-पापा से मैंने एक साल यूपीएससी की तैयारी के लिए समय मांगा था लेकिन उसमें सफल नहीं हो सकी। हालांकि, मैंने एमपीपीएससी की तैयारी भी साथ की थी। मैंने यहां तैयारी की तो लगा कि मैं एमपीपीएससी में आसानी से सफल हो सकती हूं। इसलिए मैंने पूरी ताकत इसी में लगा दी। सोशल मीडिया का उपयोग मैंने अपनी परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारियां करने के लिए इसका उपयोग किया।

तैयारी के लिए सिर्फ 15 दिन मिले थे

दीपिका ने बताया कि 2019 मेंस का रिजल्ट दिसंबर 2021 में आया, जिसमें वे पास नहीं हो पाईं। इसके 15 दिन बाद ही नए मेंस की तैयारी शुरू करनी पड़ी। असफलताओं को कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया। हर बार एक नई शुरुआत के साथ तैयारी की और कॉन्फिडेंस बनाए रखा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });