मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की ओर से जारी अतिरिक्त चयन परिणाम में लिखा है कि, आयोग के विज्ञापन क्रमांक 09/2022 दिनांक 17.08.2022 के द्वारा शल्य क्रिया विशेषज्ञ के कुल 159 पद विज्ञापित किये गये थे। जिसके चयन हेतु दिनांक 04.07.2023 से 05.07.2023 तक आयोजित साक्षात्कार उपरांत मुख्य भाग 87 प्रतिशत का अंतिम चयन परिणाम दिनांक 14.07.2023 को घोषित किया गया था।
MPPSC CASH - डॉ. राकेश पाटीदार विरुद्ध मध्य प्रदेश शासन
घोषित किए गए परिणामों में न्यायालयीन प्रकरण वाले आवेदकों के चयन परिणाम न्यायालयीन निर्णय के अध्यधीन रखे जाकर रोके गये हैं। याचिका क्रमांक डब्ल्यू.पी. 14293/2023 डॉ. राकेश पाटीदार विरुद्ध मध्य प्रदेश शासन एवं अन्य में माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ, इन्दौर द्वारा दिनांक 03.07.2023 को पारित अंतरिम आदेश के परिपालन में याचिकाकार आवेदक डॉ. राकेश पाटीदार, रोल नम्बर 7764 का साक्षात्कार दिनांक 05.07.2023 को आयोजित किया गया।
डब्ल्यू.पी. 14293/2023 डॉ. राकेश पाटीदार विरुद्ध मध्य प्रदेश शासन एवं अन्य में माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ - इंदौर द्वारा दिनांक 12.11.2024 को पारित निर्णय के परिपालन में उक्त दिनांक 14.07.2023 को घोषित चयन सूची के आधार पर याचिकाकार अभ्यर्थी का चयन परिणाम निम्नानुसार घोषित किया जाता है।
मुख्य सूची में चयनित सरल क्रमांक 65 के नाम के बाद 65 ए पर संस्थित (instituted)।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।