MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर चयन परीक्षा, अंग्रेजी- उम्मीदवारी निरस्त, इतिहास- इंटरव्यू की सूचना

Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा सहायक प्राध्यापक चयन परीक्षा 2022 के अंतर्गत अंग्रेजी विषय के पद हेतु उम्मीदवारी निरस्त और इतिहास विषय के पद हेतु साक्षात्कार की सूचना जारी की गई है। 

MPPSC Assistant Professor History Exam 2022 Interview 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी विज्ञप्ति में लिखा है कि, आयोग द्वारा विज्ञापन क्रमांक 29/2022 30.12.2022 एवं शुद्धिपत्रादि के तहत मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग हेतु "सहायक प्राध्यापक (इतिहास) परीक्षा-2022" के कुल-77 (UR-32, SC-08, ST-15, OBC-17, EWS-05) रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। उपरोक्त पद हेतु लिखित परीक्षा का परिणाम दिनांक 25.09.2024 को घोषित किया गया था। निर्देशानुसार सूचित किया जाता है कि "सहायक प्राध्यापक (इतिहास)" पद के साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 17.02.2025 से आयोजित किए जाना सुनिश्चित किए गए है। उपरोक्त पद हेतु आयोग द्वारा योग्य आवेदकों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट से दिनांक 07.02.2025 से डाउनलोड किए जा सकते है। साक्षात्कार हेतु अर्ह आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि साक्षात्कार दिवस को प्रातः 09:30 बजे आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। समस्त आवेदक साक्षात्कार पत्र में दर्शित शर्तों का गहनता से परीक्षण कर उसका पालन करना सुनिश्चित करें। 

MPPSC Assistant Professor English Exam 2022 Cancellation of candidature

लोक सेवा आयोग मध्य प्रदेश की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि डॉक्यूमेंट जमा करने की लास्ट डेट 29 अक्टूबर थी और लेट फीस के साथ 13 नवंबर 2024 थी। फिर भी कुछ उम्मीदवारों ने डॉक्यूमेंट जमा नहीं किया। इसलिए उनकी उम्मीदवारी निरस्त की जाती है और मुख्य परीक्षा में सफल हो जाने के बाद भी इन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जाएगा। 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });