NTA UGC NET Revised Exam Schedule - राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की नई तारीख घोषित

NTA UGC NET Exam December 2024 के लिए Revised Exam Schedule Released कर दिया गया है। इससे पहले दिनांक 15 जनवरी को आयोजित होने वाला UGC NET 2024 पेपर Postponed कर दिया गया था। 

UGC NET 2024 December: Revised Exam Dates Out

परीक्षा एजेंसी की ओर से जारी किए गए पब्लिक नोटिस में बताया गया है कि, स्थगित किया गया पेपर दिनांक 21 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस दिन, Indian Knowledge System, Malayalam, Urdu, Labour welfare/ Personnel Management/ Industrial Relations/ Labour and Social Welfare/ Human Resource Management, Criminology, Tribal and Regional Language/ Literature, Folk Literature, Konkani, Environmental Sciences का पेपर आयोजित किया जाएगा। दिनांक 27 जनवरी 2025 को, Sanskrit, Mass Communication and Journalism, Japanese, Performing Art, Electronic Science, Women Studies, Law, Nepali कॉफी पर आयोजित किया जाएगा। 

UGC NET revised admit card 2024

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से बताया गया है कि, उपरोक्त परीक्षाओं के लिए हॉल टिकट (प्रवेश पत्र) जल्द ही जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की अधिकृत वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर एवं जन्म दिनांक दर्ज करना होगा। 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!