PikaShow App Download करने वालों को जेल जाना पड़ सकता है - Hindi News

pushpa 2 movie, bhool bhulaiyaa 3, जैसी न्यू रिलीज फिल्म देखने के लिए भारत में बड़े पैमाने पर लोग PikaShow App Download कर रहे हैं परंतु उन्हें यह नहीं मालूम कि हाईकोर्ट ने इस मोबाइल एप्लीकेशन को अवैध घोषित कर दिया है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद यदि किसी की मोबाइल फोन में यह मोबाइल एप्लीकेशन पाई जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। उसे जेल भी जाना पड़ सकता है। 

Is PikaShow legal in India

PikaShow App भारत में लीगल नहीं है। दिनांक 15 नवंबर 2022 को दिल्ली हाईकोर्ट की विद्वान न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने इस मोबाइल एप्लीकेशन के मालिकों के खिलाफ अंतरिम निषेधाज्ञा पारित करते हुए दूरसंचार विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को इसे ब्लॉक करने के आदेश जारी कर दिए थे। यही कारण है कि यह मोबाइल एप्लीकेशन अब भारत में उपयोग के लिए कानूनी तौर पर उपलब्ध नहीं है। हाईकोर्ट ने कहा था कि इस मोबाइल एप्लीकेशन पर अवैध सामग्री का प्रसारण एवं स्ट्रीमिंग की जाती है। 

Is Pikashow App Safe 

PikaShow App के मालिक ने स्वयं को छुपा कर रखा हुआ है। बात सिर्फ इतनी नहीं है कि इस मोबाइल एप्लीकेशन पर न्यू रिलीज फिल्मों को प्रसारित किया जाता है बल्कि इस बात का भी खतरा है कि, इस मोबाइल एप्लीकेशन के कारण आपका स्मार्टफोन आपकी जासूसी करने लगेगा। वह आपके फोटो वीडियो, व्हाट्सएप चैट, फोन बुक इत्यादि जानकारी अपराधियों तक पहुंचा सकता है। यह भी हो सकता है कि आपके मोबाइल फोन में मौजूद PAYMENT APP का आपकी जानकारी और अनुमति के बिना उपयोग कर लिया जाए। 

गूगल की एक रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और सिक्किम राज्यों में PikaShow App को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जा रहा है। यदि भारत में किसी भी व्यक्ति के स्मार्टफोन में PikaShow App पाया जाता है तो पुलिस उसके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई कर सकती है। फ्री में फिल्म देखने के लालच में भारी जुर्माना देना पड़ सकता है और नियम अनुसार जेल भी हो सकती है। 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!