RATLAM RAILWAY NEWS - कोहरा और कुंभ के कारण निरस्त की गई 6 ट्रेन फिर से पटरी पर

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली स्‍पेशल ट्रेने जो कोहरे और महाकुंभ 2025 के करण निरस्‍त की गई तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेने  पुनः चलेगी। निम्नलिखित गाड़िया पुनः अपने पुराने समय, ठहराव, पथ एवं कोच कंपोजिशन के साथ चलेगी।  

सेवा बहाल की गई ट्रेनों की लिस्ट

  1. गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम - भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल हर शुक्रवार 28.02.25 से  अगले आदेश तक गांधीधाम जंक्शन से चलेगी। 
  2. गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर - गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल हर सोमवार 03.03.25 से अगले आदेश तक भागलपुर जंक्शन से चलेगी। 
  3. गाड़ी संख्या 09447 अहमदाबाद - पटना साप्ताहिक स्पेशल हर बुधवार  05.03.25 से 25.06.25 तक अहमदाबाद जंक्शन से चलेगी। 
  4. गाड़ी संख्या 09448 पटना - अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल हर शुक्रवार 07.03.25 से 27.06.25 तक पटना जंक्शन से चलेगी। 
  5. गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद - दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल हर शुक्रवार 28.02.25 से 27.06.25 तक अहमदाबाद जंक्शन से चलेगी। 
  6. गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा - अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल हर सोमवार  03.03.25 से 30 .06.25 तक दरभंगा  जंक्शन से चलेगी।

जयपुर वाली हैदराबाद निरस्त, सिर्फ अजमेर तक जाएगी

उत्‍तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के हिरनोदा-फुलेरा-भांवसा खंड में स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग के प्रावधान हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण दो ट्रेने आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी जिसका विवरण निम्‍नानुसार है:- 
  1. गाड़ी संख्या 07020 हैदराबाद-जयपुर स्‍पेशल 31.01.25 को हैदराबाद से चलने वाली आंशिक रूप से अजमेर- जयपुर के मध्य निरस्‍त रहेगी। 
  2. गाड़ी संख्या  07019 जयपुर-हैदराबाद स्‍पेशल 02.02.25 को जयपुर से चलने वाली आंशिक रूप से जयपुर-अजमेर के मध्य निरस्‍त रहेगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });