JioCoin हेडलाइंस में है। रिलायंस कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है परंतु क्रिप्टोकरंसी के लिए ब्लॉकचेन तैयार करने वाली Polygon Labs कंपनी के साथ रिलायंस की साझेदारी की घोषणा और मुकेश अंबानी की अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात ने पब्लिक को इस समाचार पर विश्वास करने की कई कारण उपलब्ध करवा दिए हैं कि, भारत का बिटकॉइन यानी JioCoin रिलीज कर दिया गया है।
JioCoin - पब्लिक तो फोटो और प्राइस भी शेयर कर रही है
अमेरिका से संचालित सोशल मीडिया X एवं अन्य पर जिओ कॉइन की फोटो शेयर की जा रही है। Bitinning CEO काशिफ राजा ने भी इसे साझा किया और स्पष्ट किया कि JioCoin अंततः मोबाइल रिचार्ज या रिलायंस गैस स्टेशन पर खरीदारी जैसी सेवाओं के लिए उपयोग किया जा सकता है। YouTube पर बताया जा रहा है कि रिलायंस की एक नई मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने पर फ्री में एक जिओ कॉइन मिल रहा है। यह नहीं मोबाइल एप्लीकेशन, गूगल क्रोम की तरह एक इंटरनेट ब्राउज़र है।
Jio Platforms की Polygon Labs के साथ पार्टनरशिप
सबसे महत्वपूर्ण समाचार यह है कि, Reliance Industries के अंतर्गत टेक्नोलॉजी कंपनी Jio Platforms ने हाल ही में Polygon Labs के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। बताया है कि इसका उद्देश्य भारत में Web3 और ब्लॉकचेन डेब्यू को मजबूत करना है। इंटरनेट की मध्यम दर्जे की जानकारी रखने वाले लोगों को भी यह बात ठीक प्रकार से समझ में नहीं आई है लेकिन उन्हें इतना पता है कि, ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी क्रिप्टोकरेंसी के लिए उपयोग की जाती है और Polygon Labs कंपनी पहले से ही क्रिप्टोकरंसी का कारोबार कर रही है।
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात
इसके अलावा हाल ही में मुकेश अंबानी अपनी धर्मपत्नी नीता अंबानी के साथ अमेरिका गए और अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की। डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया भर में क्रिप्टोकरंसी के लिए सबसे बड़ा संरक्षक माना जाता है। उनके चुनाव जीतने के समाचार के साथ ही दुनिया भर में क्रिप्टोकरंसी का कारोबार बढ़ गया था।
यहां इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि रिलायंस का पेट्रोलियम कारोबार अब वृद्धि नहीं कर रहा है। रिटेल कारोबार में भी मुनाफा और रेवेन्यू में वृद्धि दिखाई नहीं दे रही है। रिलायंस जिओ का कारोबार भी आगे नहीं बढ़ रहा है बल्कि पिछले 1 साल में एक करोड़ यूजर्स ने रिलायंस को टाटा बोल दिया है। कंपनी अभी भी फायदे में है लेकिन फायदे में वृद्धि और कंपनियों में तरक्की रुक गई है। मुकेश अंबानी को किसी ऐसे कारोबार की जरूरत है जहां पैसे की बारिश होती हो, क्योंकि रिलायंस के ऊपर 5 लाख करोड रुपए का कर्ज हो गया है।
उपरोक्त सभी समाचार, इस बात की ओर मजबूत इशारा कर रहे हैं कि मुकेश अंबानी, भारत में क्रिप्टोकरंसी के सबसे बड़े कारोबारी बनने जा रहे हैं।
इस समाचार में इन प्रश्नों के उत्तर हैं
- Can I buy Jio Coin?
- What is the value of Jio Coin?
- Is Jio Coin launched?
- Does ambani have cryptocurrency?