IPO LISTING GAIN वालों के लिए गुड न्यूज़ है। SEBI रजिस्टर्ड कंपनी Rikhav Securities Limited का आईपीओ ओपन हो गया है। इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 81.4% चल रहा है। आईए जानते हैं कि इसमें अलॉटमेंट के चांसेस कितने हैं और रिस्क लेवल कितना है। LONG TERM INVESTMENT कर सकते हैं या नहीं।
About Rikhav Securities Limited
कंपनी की स्थापना सन 1995 में हुई थी। Mr Hitesh Himatlal Lakhani, Mr Rajendra N Shah, Ms Bharti Hitesh Lakhani, Ms Vaishali R Shah, Mr Deep Hitesh Lakhani, Mr Monil Rajendra Shah and M/s. Hitesh Himatlal Lakhani HUF इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में है। जैसा कि नाम से स्पष्ट है यह एक फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है, जो Brokerage, Investing, और Banking सेवाएं प्रदान करती है। SEBI में इस कंपनी ने खुद को स्टॉक ब्रोकर की लिस्ट में रजिस्टर्ड करवाया है। या कंपनी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और MCX - मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की सदस्य भी है।
Rikhav Securities अपनी ग्राहक कंपनियों को IPO (Initial Public Offerings) के समय भी सपोर्ट करती है और डिमैट अकाउंट के लिए Depository Services प्रदान करती है। यह कंपनी एक Mutual Fund Advisor भी है एवं Market-Making गतिविधियों का संचालन करती है।
Rikhav Securities services
Equity broking,
Cash delivery,
Intra-day trading,
Futures and options.
Rikhav Securities Limited Financial
पिछले साल कंपनी के रेवेन्यू में 104.21% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 123.25% वृद्धि हुई थी। इसके 1 साल पहले कंपनी के रेवेन्यू में 26.85% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 8.39% वृद्धि हुई थी।
Rikhav Securities IPO - Opening, Closing, Listing, Date
- IPO Open Date - Wednesday, January 15, 2025
- IPO Close Date - Friday, January 17, 2025
- Basis of Allotment - Monday, January 20, 2025
- Initiation of Refunds - Tuesday, January 21, 2025
- Credit of Shares to Demat - Tuesday, January 21, 2025
- Listing Date - Wednesday, January 22, 2025
- Cut-off time for UPI mandate confirmation - 5 PM on January 17, 2025
Rikhav Securities IPO - Investment, GMP
- Face Value - ₹5 per share
- Price Band - ₹82 to ₹86 per share
- Lot Size - 1,600 Shares
- GMP - 75%
Rikhav Securities IPO GMP
दिनांक 11 जनवरी 2025 को कंपनी का आईपीओ प्राइस 86 रुपए घोषित किया गया था। 12 जनवरी तक इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में एक प्रतिशत जीएमपी नहीं मिला। दिनांक 13 जनवरी को ₹65 प्रीमियम पर ट्रेडिंग हुई। और आईपीओ ओपन होने से एक दिन पहले 14 जनवरी को ₹70 प्रीमियम पर सौदेबाजी क्लोज हुई। आज 15 जनवरी को जब आईपीओ ओपन हुआ तो, इसके ठीक पहले सुबह 8:30 बजे ₹70 प्रीमियम ट्रेडिंग हो रही थी। इसके कारण Rikhav Securities IPO की ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस 156 रुपए हो गई है। स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में आईपीओ का प्रीमियम ₹70 यानी GMP 81.4% हो गया है। यदि इसी प्राइस पर लिस्टिंग हो गई तो जिस किसी को भी शेयर्स अलर्ट हो जाएंगे उसे 80% से अधिक प्रॉफिट होने की संभावना है।
Rikhav Securities IPO Possibility of Allotment
कंपनी को टोटल 88.82 करोड़ रुपए चाहिए। एक शेयर का प्राइस ₹86 है। यानी कंपनी के पास टोटल 103.28 लाख शेयर्स हैं। इसमें से आम जनता के लिए कंपनी ने 34,48,000 Shares आरक्षित किए हैं। Lot Size 1600 शेयर का है। इस हिसाब से टोटल 2155 इन्वेस्टर्स को अलॉटमेंट हो पाएगा। यह दूसरी ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि कंपनी को सचमुच पब्लिक का इन्वेस्टमेंट चाहिए होता तो वह अपना लोट साइज 1600 के स्थान पर 160 के आसपास रखती। हो सकता है कंपनी ने अपना आईपीओ ओपन होने से पहले अपने रिटेल इन्वेस्टर्स के साथ भी कोई बातचीत कर ली हो। इसलिए कंपनी का कॉन्फिडेंस हाई हो गया है।
Rikhav Securities IPO Apply or Not
यह कंपनी 88.82 करोड़ रुपए इन्वेस्टमेंट प्राप्त करने के लिए स्टॉक मार्केट में Initial public offering (सार्वजनिक प्रस्ताव) लेकर आई है। इसमें से 17.20 करोड रुपए पुराने निवेशकों को दे दिए जाएंगे। 71.62 करोड़ रुपए कंपनी के कारोबार में खर्च किए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि उसके खर्च बढ़ गए हैं और उसे कुछ सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर और लैपटॉप भी खरीदने हैं। इसके लिए उसे अधिक पैसों की जरूरत है। कंपनी ने पिछले 1 साल में रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स के आंकड़ों में 100% से अधिक वृद्धि की है परंतु, उससे 1 साल पहले कंपनी के आंकड़े इतने अच्छे नहीं थे।
LONG TERM INVESTMENT की बात करें तो वित्तीय विशेषज्ञों की समीक्षा में अब तक केवल Dilip Davda ने पॉजिटिव रिव्यू किया है। उनका कहना है कि यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, यदि आपके पास इससे कोई बेहतर विकल्प है तो वहां बने रहना ठीक होगा। 15 जनवरी को आईपीओ ओपन होने तक किसी भी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट ने इस कंपनी के बारे में कोई रिकमेंडेशन नहीं दिए हैं।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।