All India Sainik Schools Entrance Examination (AISSEE)-2025 हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। The National Testing Agency (NTA) द्वारा आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को जारी पब्लिक नोटिस में बताया गया है कि, अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के आवेदन की लास्ट डेट 13 जनवरी 2025 थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है।
All India Sainik Schools Entrance Exam 2025 Online Application Last Date
The National Testing Agency (NTA) is in receipt of various representations from the candidates to extend the last date of submission of online application form for All India Sainik Schools Entrance Examination (AISSEE)-2025. Therefore, in continuation to the Public Notice dated the 24.12.2024 regarding submission of online application form for admission to Class VI and Class IX in Sainik Schools/New Sainik Schools across the country, for the academic year 2025-26, NTA has decided to extend the last date for submission of online application form for AISSEE 2025, enabling the aspiring candidate(s) to apply.
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 आवेदन की नई अंतिम तारीख
भारत सरकार की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी की गई सार्वजनिक सूचना में बताया गया है कि, भारत देश में संचालित सभी सैनिक स्कूलों में, कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन किया गया है। पूर्व में घोषित किया गया था कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2025 है परंतु कई उम्मीदवारों की ओर से अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं। इसलिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ने का निर्णय लिया गया है।