माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश और सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार विशेष भर्ती अभियान के तहत दिव्यांग जनों के लिए आरक्षित पदों की पूर्ति वॉकिंग इंटरव्यू के माध्यम से की जाना है।
इस हेतु निर्धारित योग्यता एवं अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर दिनांक 11 फरवरी 2025 शाम 5:30 बजे तक स्वयं प्रस्तुत करें अथवा प्रेषित करें। आवेदन पत्र का प्रारूप नगर पालिका परिषद शिवपुरी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। निर्धारित समय अवधि में आवेदन पत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में, समय अवधि के बाद प्राप्त हुए आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जा सकेगा। डाक के माध्यम से हुई किसी भी विलंब के लिए नगर पालिका परिषद कार्यालय शिवपुरी उत्तरदाई नहीं होगा।
रिक्त पदों के नाम
सहायक ग्रेड 3 - दो पद
सहायक राजस्व निरीक्षक - एक पद
भृत्य - तीन पद
जनसेवक - 14 पद