मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2024-25 में गैर-परिवहन यान (मोटरसाइकिल, मोटरकार, निजी उपयोग हेतु ओमनी बस) और हल्के वाहनों की बिक्री पर आजीवन मोटरयान कर की दर में 50% छूट का निर्णय लिया गया है।
उज्जैन व्यापार मेला में आरटीओ टैक्स छूट की घोषणा
मध्य प्रदेश राजपत्र दिनांक 14 जनवरी 2025 क्रमांक 24 के अनुसार, यह छूट केवल उन्हीं वाहनों पर लागू होगी, जिनका स्थायी पंजीयन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, उज्जैन से कराया जाएगा। उज्जैन से बाहर के ऑटोमोबाइल व्यापारी, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, उज्जैन से व्यवसाय प्रमाण-पत्र प्राप्त कर मेले में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के बाद ही वाहन विक्रय कर सकेंगे।
उल्लेख करना अनिवार्य है कि मध्य प्रदेश की कमर्शियल कैपिटल इंदौर के नजदीक उज्जैन के विक्रम उत्सव को वहां के स्थानीय विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा विशाल व्यापार मेला बना दिया गया है। पिछले साल उज्जैन विक्रम महोत्सव व्यापार मेला से ऑटोमोबाइल व्हीकल की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी।