---------

महाकुंभ में प्रवेश प्रतिबंधित, मध्य प्रदेश के वाहनों को UP बॉर्डर पर रोक दिया - MP NEWS

मंगलवार-बुधवार की रात हुई घटना के बाद सड़क मार्ग से महाकुंभ में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध कम से कम 2 दिन के लिए लगाया गया है। यूपी के महोबा जिले की पुलिस मुनादी कर रही है कि दो दिन तक बॉर्डर को बंद रखा जाएगा। मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाले सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया है। इसके कारण रीवा जिले में 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। UPDATE - ताजा खबर मिली है कि प्रयागराज के रास्तों पर लगभग 2 लाख वाहनों को रोका गया है।

लोगों को बीच रास्ते में रोक दिया, पीने का पानी तक नहीं दिया

रीवा एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया- अभी सिर्फ रीवा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक क्लियर है। प्रयागराज साइड जाने वाले वाहन रोके गए हैं। झिरिया टोल प्लाजा, चाकघाट से यूपी बॉर्डर तक वाहनों की कतार लगी है। करीब 25 किलोमीटर तक जाम है। यूपी के एरिया में कितना लंबा जाम है, ये पता नहीं? रीवा के रमाशंकर सिंह पटेल ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय लोग भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। वहीं, श्रद्धालुओं का कहना है कि सुबह 5 बजे से उन्हें यहां रोका गया है। प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

महाकुंभ प्रयागराज जाने वाली एक दर्जन ट्रेन रद्द

प्रयागराज स्टेशन पर प्लेटफॉर्म खाली न होने पर बांसा पहाड़ (मानिकपुर) से कटनी तक एक दर्जन ट्रेनें रोकी गईं। बुधवार की सुबह आनंद विहार से रीवा आने वाली ट्रेन रद्द कर दी गई है। इसी तरह रीवा से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन भी कैंसिल हो गई है। सतना स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही। लोग माल कैरेज में घुसकर यात्रा कर रहे हैं। प्लेटफॉर्म पर गाड़ी रुकने के पहले ही बोगियों के दरवाजे बंद कर लिए जा रहे हैं। जिन्हें खुलवाने में जीआरपी व आरपीएफ जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही। 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });