हाईवे पर टोल टैक्स तो आपने भी दिया होगा। सिर्फ ₹15000 में आप एक ऐसी कंपनी में हिस्सेदार बन सकते हैं जिसे टोल टैक्स से फायदा होता है। यानी पब्लिक जितना टोल टैक्स देगी आपको उतना ज्यादा फायदा होगा। भारत में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यानी टोल टैक्स कलेक्शन भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस हिसाब से आपके प्रॉफिट की संभावना भी लगातार बढ़ती जा रही है।
About Bharat Highways Infrastructure Investment Trust
यह एक ऐसा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है जो सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर में इनवेस्ट करता है। इस ट्रस्ट को Infrastructure Assets के अधिग्रहण, प्रबंधन और इन्वेस्टमेंट के उद्देश्य से ही स्थापित किया गया है। यह ट्रस्ट SEBI InvIT Regulations के तहत एक अधिकृत इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है। वर्तमान में इस ट्रस्ट ने पंजाब, गुजरात, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 7 सड़कों पर इन्वेस्ट किया है। इन सड़कों का संचालन और रख रहव नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान किए गए Concession Rights के आधार पर किया जा रहा है।
Bharat Highways Infrastructure Investment Trust Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 3.92% की कमी हुई है लेकिन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 738.34% प्रतिशत वृद्धि हुई है। इससे पहले वाले साल में कंपनी के रेवेन्यू में 26.26 प्रतिशत और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 57.95% की कमी दर्ज की गई थी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 30 सितंबर 2023 तक के आंकड़ों को यदि डबल कर दिया जाए तो, यह कंपनी घाटे में जाने वाली है।
Bharat Highways InvIT IPO - Opening, Closing, Listing, Date
- IPO Open Date - Wednesday, February 28, 2024
- IPO Close Date - Friday, March 1, 2024
- Basis of Allotment - Wednesday, March 6, 2024
- Initiation of Refunds - Thursday, March 7, 2024
- Credit of Shares to Demat - Thursday, March 7, 2024
- Listing Date - Tuesday, March 12, 2024
Bharat Highways InvIT IPO - Investment, GMP
- Face Value - ₹ per share
- Price Band - ₹98 to ₹100 per share
- Lot Size - 150 Shares
- Minimum investment - ₹15,000
- Maximum investment - ₹1,95,000
Bharat Highways InvIT IPO Apply or Not
आईपीओ साइज 2500 करोड़ है। कंपनी का कहना है कि उसे अपने प्रोजेक्ट के लिए लोन देना है और जो पहले से लोन लेकर रखे हुए हैं उन्हें चुकता भी करना है। बैंक और प्राइवेट पार्टी से लोन नहीं ले सकते हैं इसलिए भारत के शेयर बाजार में (Initial public offering) सार्वजनिक प्रस्ताव लेकर आए हैं। पूरा पैसा कंपनी के कारोबार में लगाया जाएगा। कंपनी के फाइनेंशियल काफी हिले हुए हैं लेकिन BP Equities (BP Wealth) एवं Stoxbox by BP Equities Pvt Ltd का कहना है कि यदि आपके पास लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए ₹15000 भी है तो Apply कर देना चाहिए जबकि Dilip Davda का कहना है कि यदि आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसा है तो LONG TERM INVESTMENT कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास इससे बढ़िया कोई विकल्प है तो आप उसका चुनाव भी कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।