भारतीय रेलवे सहित केंद्र एवं राज्य सरकारों के टर्नकी प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली गुजरात की 21 साल पुरानी कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है। ग्रे मार्केट में प्रीमियम की राशि लगातार बढ़ती जा रही है। सिर्फ सवा लाख रुपए में आप इस कंपनी में अपनी साझेदारी पक्की कर सकते हैं। IPO LISTING GAIN का चांस तो है ही।
About H.M. Electro Mech Limited
कंपनी की स्थापना सन 2003 में हुई थी। Dipak Padmakant Pandya, Mahendra Ramabhai Patel, Varsha Mahendra Patel and Mita Dipak Pandya इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। ऑफिस अहमदाबाद गुजरात में है। यह एक इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म है जो Turnkey Projects पर काम करती है।। इसके अंतर्गत Supply, Installation, Testing, and Commissioning of Pumping Machinery शामिल है। इसके अलावा प्रोजेक्ट के ऑपरेशन और मेंटेनेंस की सेवा भी देती है। कंपनी मूल रूप से भारतीय रेलवे, बैंक और नगर निगम के साथ काम करती है। कुल मिलाकर कंपनी सरकारी प्रोजेक्ट पर काम करती है।
HM Electro Mech Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 15.37% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 36.27% वृद्धि हुई है। इसके 1 साल पहले कंपनी के रेवेन्यू में 63.90% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 132.95% वृद्धि हुई थी।
H.M. Electro Mech IPO Opening, Closing, Listing, Date
- IPO Open Date - Friday, January 24, 2025
- IPO Close Date - Tuesday, January 28, 2025
- Basis of Allotment - Wednesday, January 29, 2025
- Initiation of Refunds - Thursday, January 30, 2025
- Credit of Shares to Demat - Thursday, January 30, 2025
- Listing Date - Friday, January 31, 2025
HM Electro Mech IPO Investment
- Face Value - ₹10 per share
- Price Band - ₹71 to ₹75 per share
- Lot Size - 1,600 Shares
- Investment - ₹1,20,000
HM Electro Mech IPO GMP
दिनांक 21 जनवरी को कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस 75 रुपए घोषित किया था। इसी के साथ ग्रे मार्केट में ₹15 प्रीमियम पर सौदे शुरू हो गए थे। आज दूसरे दिन 22 जनवरी को आईपीओ प्राइस बढ़कर ₹20 हो गया है। यानी IPO LISTING GAIN की गुंजाइश बन रही है। HM Electro Mech IPO GMP 26% से अधिक हो गया है। आईपीओ की ओपनिंग 24 जनवरी और क्लोजिंग 28 जनवरी को है। तब तक इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम काफी बदल जाने की संभावना है। इसलिए लगातार WATCH करते रहने की जरूरत है।
HM Electro Mech IPO Apply or Not
सरकारी प्रोजेक्ट के पेमेंट में देर सवेर होती रहती है। यदि बैंक या बाजार से लोन लेकर काम करेंगे तो पूरा प्रॉफिट ब्याज चुकाने में ही चला जाएगा। इसलिए कंपनी ने 27.74 करोड़ के लिए अपना सार्वजनिक प्रस्ताव (Initial public offering) शेयर बाजार में प्रस्तुत करने का फैसला किया है। SEBI रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर्स में से सिर्फ Dilip Davda ने इस कंपनी की समीक्षा की है और उन्होंने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की दृष्टि से कंपनी को अच्छा बताया है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।