IPO LISTING GAIN वालों के लिए इस साल की दूसरी गुड न्यूज़ है। सबसे सस्ते ई रिक्शा और इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली पश्चिम बंगाल की कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है। स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर्स की भारी डिमांड है। आईपीओ प्राइस ₹130 ओपन होते ही ₹21 प्रीमियम पर ट्रेडिंग हुई थी और अब प्रीमियम बढ़कर ₹50 हो गया है। सिर्फ एक सप्ताह के भीतर 38.46% रिटर्न का मौका है।
About Delta Autocorp Limited in Hindi
डेल्टा ऑटोकोर्प लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2016 में हुई थी। Mr. Ankit Agarwal, Mrs. Priyanka Agarwal and Mr. Sanwarmall Agarwalla कंपनी के प्रमोटर्स हैं। रजिस्टर्ड ऑफिस बर्धमान, पश्चिम बंगाल में है। यह कंपनी 2-Wheelers और 3-Wheelers इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) का निर्माण और बिक्री करती है। इस कंपनी के प्रोडक्ट्स "Deltic" ब्रांड के नाम से बाजार में प्रस्तुत किए जाते हैं। 2017 में लॉन्च किया गया कंपनी का E-Rickshaw 150 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज प्रदान करता है। यही कंपनी का हीरो प्रोडक्ट है। यह कंपनी भारत के 25 राज्यों में 300 से अधिक डीलर्स का नेटवर्क करती है और B2B पर कंपनी मैनेजमेंट डायरेक्ट डील करता है। यह कंपनी मिडिल क्लास के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल का ग्लोबल ब्रांड बनना चाहती है।
Products:
- Electric 2W scooters: Deltic Drixx, Deltic Trento
- Electric 3W rickshaws: Deltic Star, Deltic Vayu
- Electric 3W loaders
- Electric 3W garbage carts
- Spare parts and accessories for 2W and 3W vehicles: 3W Controller, 3W Motor
कंपनी का रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिपार्मेंट उत्तर प्रदेश में है। यहां पर Innovation पर ध्यान केंद्रित करते हैं। यहीं पर इलेक्ट्रिक वाहनों के डिजाइन तैयार किए जाते हैं। 31 अक्टूबर 2024 की स्थिति में कंपनी में 139 स्थाई कर्मचारी काम कर रहे थे।
Delta Autocorp Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 0.76% लेकिन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 60.11% वृद्धि हुई है। इसके 1 साल पहले कंपनी के रेवेन्यू में 40.02% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 22.14% वृद्धि हुई थी। जहां तक बैंक लोन और बाजार के कर्ज की बात है तो यह लगातार बढ़ता जा रहा है। 31 मार्च 2023 को 4 करोड़ था जो 1 साल बाद 31 मार्च 2024 को 10 करोड़ से ज्यादा हो गया और वर्तमान वित्तीय वर्ष में 11 करोड़ से अधिक हो चुका है। शायद इसीलिए कंपनी प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव लेकर आई है।
Delta Autocorp IPO - Opening, Closing, Listing, Date
- IPO Open Date - Tuesday, January 7, 2025
- IPO Close Date - Thursday, January 9, 2025
- Basis of Allotment - Friday, January 10, 2025
- Initiation of Refunds - Monday, January 13, 2025
- Credit of Shares to Demat - Monday, January 13, 2025
- Listing Date - Tuesday, January 14, 2025
Delta Autocorp IPO - Investment, GMP
- Face Value - ₹10 per share
- Price Band - ₹123 to ₹130 per share
- Lot Size - 1,000 Shares
- Investment - ₹1,30,000
- GMP - 38.46%
Delta Autocorp IPO
कंपनी के ऊपर 11 करोड़ से अधिक बैंक लोन और बाजार की उधारी है। कारोबार के साथ-साथ यह भी तेजी से बढ़ती जा रही है। शायद इसीलिए कंपनी द्वारा Initial Public Offering (IPO)- इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग प्रस्तुत की गई है। 54.60 करोड़ रुपए इन्वेस्टमेंट चाहती है। इसमें से 50.54 करोड़ रुपए कंपनी का कारोबार बढ़ाने में खर्च किए जाएंगे और 4.06 करोड़ रुपए पुराने इन्वेस्टर्स को दे दिए जाएंगे। कंपनी का मूल रूप से Electric Three-Wheeler Fabrication Plant & Painting Plant लगाना है। बाकी बचा हुआ पैसा जहां समझ में आएगा वहां खर्च कर देंगे। कुल मिलाकर कंपनी का मैनेजमेंट आगे बढ़ना चाहता है। अपनी प्रोडक्शन कॉस्ट और ज्यादा काम करना चाहता है। कभी कम कभी ज्यादा लेकिन कंपनी प्रॉफिट में चल रही है। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के परपस से भी इस कंपनी के डॉक्यूमेंट स्टडी किए जानी चाहिए।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।